नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का सीजन बेहतरीन नए रिकॉर्ड्स के साथ खत्म हो गया है. हर साल आईपीएल में भारत के लिए नई-नई प्रतिभा निकल कर आती है, इस साल भी भारत के कुछ अनकैप्ड प्लेयर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है. इस साल हैदराबाद बनाम कोलकाता के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने खिताब अपने नाम किया है.
रेड्डी बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन
आईपीएल 2024 के इस सीजन में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द प्लेयर का अवार्ड नितीश रेड्डी को दिया गया. हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने इस साल कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. रेड्डी ने इस सीजन 33.67 की औसत और 142.9 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं. रेड्डी ने इस सीजन दो अर्धशतक लगाए. राजस्थान के खिलाफ क्वालिफायर-2 में रेड्डी ने 42 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी, जिसमें 8 छक्के शामिल थे.
नितीश रेड्डी को उनके प्रदर्शन के दम पर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. यह पुरस्कार उस अनकैप्ड प्लेयर को दिया जाता है जो क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के दम पर उभर रहा हो. रेड्डी को इस अवार्ड के साथ 10 लाख रुपये दिए गए.
कोहली बने ऑरेंज कैप होल्डर
विराट कोहली इस साल अपने बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर ऑरेंज कैप होल्डर रहे. कोहली ने इस सीजन 15 आईपीएल मैचों में 741 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. कोहली ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 113 रन की शतकीय पारी खेली थी. रनों के लिहाज से विराट कोहली के आस-पास भी कोई खिलाड़ी नहीं रहा है. दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ रहे जिनके नाम इस सीजन 583 रन थे. कोहली को अवार्ड की इनाम राशि के रूप में 10 लाख रुपये दिए गए.
हर्षल पटेल रहे सीजन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
हर्षल पटेल को पर्पल कैप अवार्ड दिया गया. हर्षल पटेल ने इस साल 14 मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं. जो किसी गेंदबाज की इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती हैं जिन्होंने 21 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, हर्षल पटेल को भी पर्पल कैप अवार्ड के रूप में 10 लाख रुपये का इनाम दिया गया.