नई दिल्ली : भारत बनाम साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड के फाइनल के शोर के बीच भारतीय महिला टीम ने अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो किसी भी टीम ने अभी तक महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नहीं बनाया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 603 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी.
Innings break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 29, 2024
Richa Ghosh departs after a fine knock of 86(90) 👏👏 #TeamIndia have declared after scoring a mammoth total of 603/6 🙌🙌
South Africa innings coming up shortly ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/4EU1Kp6YTG#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uB3MqC8JtG
टेस्ट क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर
भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के शतकों की बदौलत महिला टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना दिया है. इसके साथ ही महिला भारतीय टीम 600 रन पार करने वाली पहली टीम बन गई है. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का पिछला रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 2002 में 9 विकेट पर 509 रन बनाए थे.
INDIA 603 FOR 6 DECLARED AGAINST SOUTH AFRICA...!!! 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 29, 2024
- First team in Women's Test history to score 600 runs. pic.twitter.com/eQg8woW9YV
शेफाली वर्मा ने दोहरे शतक के साथ बनाया रिकॉर्ड़
भारत की महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी बनाई. स्मृति मंधाना 149 रन के स्कोर पर आउट हो गई. उसके बाद शेफाली वर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक ठोक डाला. शेफाली वर्मा 197 गेंदों में 205 रन बनाकर रन आउट हुई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदलरलैंड ने 248 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था.
That's Stumps on Day 1 of the #INDvSA Test!
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
A record-breaking & a run-filled Day comes to an end as #TeamIndia post a massive 525/4 on the board! 👏 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ELEdbtwcUB
अपनी इस पारी को दौरान शेफाली ने 8 छक्के लगाए जो एक पारी के दौरान अब तक सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. इससे पहले शेफाली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है.
कप्तान का भी रहा जलवा
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने 55, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 और रिचा घोष ने 86 रन की पारी खेली. पहली पारी में भारत के कुल 6 विकट गिरे उसके बाद कप्तान ने पारी घोषित कर दी. इससे पहले मंधाना ने वनडे मैचों की सीपरीज में अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 शतक लगाए