ETV Bharat / sports

शेफाली वर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ लगाया दोहरा शतक, टीम इंडिया ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड - INDW vs SAW Test

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 3:17 PM IST

Shefali Verma And test Record : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच भारतीय महिलाओं ने कमाल कर दिया है. शेफाली वर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है. भारत ने इस मैच में ऐसा कर दिया जो अभी तक कोई भी महिला टीम नहीं कर पाई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

IndW vs SAW test
शेफाली वर्मा (IANS PHOTO)

नई दिल्ली : भारत बनाम साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड के फाइनल के शोर के बीच भारतीय महिला टीम ने अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो किसी भी टीम ने अभी तक महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नहीं बनाया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 603 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी.

टेस्ट क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर
भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के शतकों की बदौलत महिला टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना दिया है. इसके साथ ही महिला भारतीय टीम 600 रन पार करने वाली पहली टीम बन गई है. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का पिछला रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 2002 में 9 विकेट पर 509 रन बनाए थे.

शेफाली वर्मा ने दोहरे शतक के साथ बनाया रिकॉर्ड़
भारत की महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी बनाई. स्मृति मंधाना 149 रन के स्कोर पर आउट हो गई. उसके बाद शेफाली वर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक ठोक डाला. शेफाली वर्मा 197 गेंदों में 205 रन बनाकर रन आउट हुई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदलरलैंड ने 248 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था.

अपनी इस पारी को दौरान शेफाली ने 8 छक्के लगाए जो एक पारी के दौरान अब तक सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. इससे पहले शेफाली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है.

कप्तान का भी रहा जलवा
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने 55, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 और रिचा घोष ने 86 रन की पारी खेली. पहली पारी में भारत के कुल 6 विकट गिरे उसके बाद कप्तान ने पारी घोषित कर दी. इससे पहले मंधाना ने वनडे मैचों की सीपरीज में अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 शतक लगाए

यह भी पढ़ें : स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा का शानदार शतक, अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भारत की धमाकेदार शुरुआत

नई दिल्ली : भारत बनाम साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड के फाइनल के शोर के बीच भारतीय महिला टीम ने अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो किसी भी टीम ने अभी तक महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नहीं बनाया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 603 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी.

टेस्ट क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर
भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के शतकों की बदौलत महिला टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना दिया है. इसके साथ ही महिला भारतीय टीम 600 रन पार करने वाली पहली टीम बन गई है. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का पिछला रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 2002 में 9 विकेट पर 509 रन बनाए थे.

शेफाली वर्मा ने दोहरे शतक के साथ बनाया रिकॉर्ड़
भारत की महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी बनाई. स्मृति मंधाना 149 रन के स्कोर पर आउट हो गई. उसके बाद शेफाली वर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक ठोक डाला. शेफाली वर्मा 197 गेंदों में 205 रन बनाकर रन आउट हुई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदलरलैंड ने 248 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था.

अपनी इस पारी को दौरान शेफाली ने 8 छक्के लगाए जो एक पारी के दौरान अब तक सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. इससे पहले शेफाली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है.

कप्तान का भी रहा जलवा
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने 55, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 और रिचा घोष ने 86 रन की पारी खेली. पहली पारी में भारत के कुल 6 विकट गिरे उसके बाद कप्तान ने पारी घोषित कर दी. इससे पहले मंधाना ने वनडे मैचों की सीपरीज में अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 शतक लगाए

यह भी पढ़ें : स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा का शानदार शतक, अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भारत की धमाकेदार शुरुआत
Last Updated : Jun 29, 2024, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.