ETV Bharat / sports

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, 7000 रन पूरा करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं - INDW vs SAW - INDW VS SAW

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के सात हजार रन पूरे कर लिए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना (ians photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 5:12 PM IST

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आईं सलामी बैटर स्मृति मंधाना ने धमाकेदार पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया है.

स्मृति मंधाना ने हासिल किया बड़ा मुकाम
स्मृति मंधाना भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. उन्होंने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद ये मुकाम हासिल किया है. मिताली के नाम टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 10 हजार से ज्यादा रन हैं. अब स्मृति भारत के लिए 7000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले स्मृति 7000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से 58 रन दूर थीं. इस मैच में 58वां रन बनाते ही उन्होंने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

मंधाना ने जड़ा शतक
इस मैच में स्मृति ने 61 गेंदों में 6 चौकों के साथ अपने अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 116 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. इस मैच में मंधाना ने 127 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 117 रनों की पारी खेली. ये उनके वनडे करियर का 6वां शतक है. मंधाना के अलावा इस मैच में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने भी 37 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा बैटर बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. अब तक भारतीय टीम ने 44 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बना लिए हैं.

मंधाना का तीन फॉर्मेट का प्रदर्शन
स्मृति ने 133 टी20 मैचों में 23 अर्धशतकों के साथ 3220 रन बनाए हैं. मंधाना 83 वनडे मैचों में 6 शतक और 26 अर्धशतकों के साथ अब तक 3335 रन बना चुके हैं. उनके नाम 6 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 480 रन दर्ज हैं.

ये खबर भी पढ़ें: गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, बीसीसीआई इस दिन कर सकती है ऐलान: रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आईं सलामी बैटर स्मृति मंधाना ने धमाकेदार पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया है.

स्मृति मंधाना ने हासिल किया बड़ा मुकाम
स्मृति मंधाना भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. उन्होंने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद ये मुकाम हासिल किया है. मिताली के नाम टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 10 हजार से ज्यादा रन हैं. अब स्मृति भारत के लिए 7000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले स्मृति 7000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से 58 रन दूर थीं. इस मैच में 58वां रन बनाते ही उन्होंने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

मंधाना ने जड़ा शतक
इस मैच में स्मृति ने 61 गेंदों में 6 चौकों के साथ अपने अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 116 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. इस मैच में मंधाना ने 127 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 117 रनों की पारी खेली. ये उनके वनडे करियर का 6वां शतक है. मंधाना के अलावा इस मैच में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने भी 37 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा बैटर बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. अब तक भारतीय टीम ने 44 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बना लिए हैं.

मंधाना का तीन फॉर्मेट का प्रदर्शन
स्मृति ने 133 टी20 मैचों में 23 अर्धशतकों के साथ 3220 रन बनाए हैं. मंधाना 83 वनडे मैचों में 6 शतक और 26 अर्धशतकों के साथ अब तक 3335 रन बना चुके हैं. उनके नाम 6 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 480 रन दर्ज हैं.

ये खबर भी पढ़ें: गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, बीसीसीआई इस दिन कर सकती है ऐलान: रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.