जकार्ता (इंडोनेशिया) : भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन गुरुवार को यहां खेले जा रहे इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सीधे सेटो में जापान के केंता निशिमोतो को 21-9, 21-15 से हराया.
प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में लक्ष्य सेन ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और जापान के अपने प्रतिद्वंदी को वापसी का मौका ही नहीं दिया. सेन ने पहले गेम को 21-9 से अपने नाम किया. इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिश की लेकिन सेन ने अपने शानदार खेल की बदौलत दूसरे सेट को भी 21-15 से अपने नाम कर अपना क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया.
फ्रेंच ओपन और ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करने वाले सेन ने जापान के ही केंटा सुनेयामा को सीधे सेटों में हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. सेन ने 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-12, 21-17 से आसान जीत दर्ज की थी.
वहीं, त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की स्टार भारतीय जोड़ी महिला युगल में हारकर बाहर हो गई. उन्हें जापान की मायु मत्सुमोतो और वाकाना नागाहारा के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21 -19, 19-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा.