नई दिल्ली : भारत महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा. इसके बाद 6 अक्टूबर को उनका सामना पाकिस्तान से होगा. क्रिकेट फैंस को टूर्नामेंट के आगाज का बेसब्री से इंतजार है, जबकि भारतीय महिला टीम अपना विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.
भारतीय महिला क्रिकेट ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन करके विश्व क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, लेकिन बड़े मंच और खिताब जीतने का सपना अब भी अधूरा है. सिर्फ नॉक-आउट स्टेज तक पहुंचना काफी नहीं बल्कि इस टीम से अब ट्रॉफी जीतने की उम्मीद की जाने लगी है, इसलिए उन पर दबाव बढ़ना लाजमी है. चाहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात हो या फैंस का सपोर्ट धीरे-धीरे महिला क्रिकेट में चीजें बदल रही हैं.
इसलिए अगले महीने यूएई में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम से भी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद की जा रही है. जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस ट्रॉफी की बड़े दावेदारों में से हैं वहीं, दिग्गज खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम भी इस दौड़ में शामिल है. हालांकि, अगर भारत को कामयाबी चाहिए तो टीम के सभी खिलाड़ियों को दमदार खेल दिखाना होगा.
बीसीसीआई ने महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान है. मंधाना और शेफाली वर्मा टीम के लिए ओपनिंग करने का जिम्मा उठाएंगी, जबकि भारत के पास दयालन हेमलता के रूप में एक और शीर्ष क्रम ऑप्शन होगा.
हरमनप्रीत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष निचले क्रम में एक भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत देंगी. गेंदबाजी में रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, आशा शोभना, सजीवन सजना और श्रेयंका पाटिल शामिल हैं. हालांकि श्रेयंका को फिटनेस क्लीयरेंस की जरूरत है. कुल मिलाकर भारतीय टीम एक मजबूत कॉम्बिनेशन के साथ संतुलित नजर आ रही है, और उम्मीद यही है कि जो अब तक नहीं हुआ वो इस बार मुमकिन हो जाए.