नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मंच तैयार है, जो रविवार को मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस पर शुरू होगी. ये वेन्यू चीन के इनर मंगोलिया के हुलुनबुइर में नीरजी बांध के ऊपर स्थित है.
भारत खिताब का प्रबल दावेदार
मौजूदा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत खिताब बचाने के लिए प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा जबकि मेजबान चीन, जापान, पाकिस्तान, कोरिया और मलेशिया इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद के साथ विरोधियों को कड़ी टक्कर देने के लिए बेताब हैं.
The wait is almost over! ⏳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 7, 2024
Just 1 day to go for the Men’s Asian Champions Trophy🏆
Catch all the action LIVE on Sony Sports TEN 1 and Sony Liv. Let’s support our boys in blue.💙🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #ACT24
.
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha… pic.twitter.com/fE5ysEqYdd
पिछले साल भारत ने घरेलू मैदान पर खिताब जीता था, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में चार खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई. टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस साल भी महाद्वीपीय चैंपियनशिप में भारत के दबदबे को जारी रखने के लिए उत्सुक हैं.
कप्तान हरमनप्रीत ने भरी हुंकार
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, 'पिछले साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी ने हमें एशियाई खेलों में जाने के लिए सही गति दी और इसके बाद ओलंपिक खेलों में भी हमें इससे काफी मदद मिली. इस बार भी हम इस टूर्नामेंट को जीतकर नए ओलंपिक चक्र की शानदार शुरुआत करना चाहते हैं'.
उन्होंने कहा, 'इस टूर्नामेंट में ओलंपिक टीम के 10 सदस्य खेल रहे हैं, लेकिन हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं जो अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे. खेल के दृष्टिकोण से, हमारा आक्रमण और पेनल्टी कॉर्नर हमारी ताकत है, लेकिन हम डिफेंस को भी मजबूत करना चाहेंगे. खासकर जापान, मलेशिया और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ हमें अपनी रणनीतियों को मजबूत करना होगा. विश्व रैंकिंग अंकों के लिहाज से यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और हम चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं'.
14 सितंबर को पाकिस्तान से भिडे़गा भारत
भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 सितंबर को मेजबान चीन के खिलाफ पहले मैच से करेगा, यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. जिसके बाद 9 सितंबर को उसका दूसरा मैच जापान के खिलाफ होगा. 11 सितंबर को टीम का सामना पिछले साल के उपविजेता मलेशिया से होगा, जबकि 12 सितंबर को कोरिया से टक्कर होगी.
टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को होगा, जब भारत की टक्कर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी. सेमीफाइनल और फाइनल क्रमशः 16 और 17 सितंबर को खेला जाएगा.