नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों का दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. भारत पहुंचने पर खिलाड़ियों को फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान टीम के गोलकीपर और क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक रहे पीआर श्रीजेश के साथ अमित रोहिदास और सुमित समेत अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.
VIDEO | Indian hockey team members get rousing welcome on their arrival at IGI Airport in Delhi. They won a bronze medal at the Paris Olympics. #Paris2024 #IndianHockey pic.twitter.com/hbF5Brmxyl
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2024
सुमित ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीत को बताया शानदार
भारतीय हॉकी टीम के सदस्य सुमित वाल्मीकि ने कहा, 'हमें बहुत प्यार मिल रहा है, हॉकी खिलाड़ियों को भी यह प्यार मिलना चाहिए. देश के हॉकी प्रेमियों के लिए यह बहुत बढ़िया रहा है. हमने लगातार दो मेडल जीते हैं. हमारी मानसिकता मैच जीतने की थी. यह बहुत महत्वपूर्ण मैच था (ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच) और हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे. वो सबसे मजबूत टीम थी और हमें मैच जीतना था. उसके बाद हमारे पास दो मैच थे और फिर सेमीफाइनल में जाना था. इसलिए हमें वो मैच जीतना ही था'.
VIDEO | " we are getting a lot of love, hockey players should get the love. it has been great for hockey lovers of the country. our mindset was to win the match. it was a very important match (quarter-final game against great britain)," says sumit walmiki upon arrival at the igi… pic.twitter.com/oQmyJHjISl
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2024
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 का ब्रॉन्ज मेडल मैच स्पेन के साथ खेला था. इस मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने पिछली बार के ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल को बरकरार रखा है. अब टीम के खिलाड़ियों का वापस आने पर जोरदार स्वागत किया गया है.