मोकी (चीन) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम और कोरिया के बीच यहां एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में विश्व नंबर-5 भारत ने दुनिया की 14वें नंबर की टीम कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. मंगलवार को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में अब भारत का सामना पाकिस्तान को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली मेजबान चीन की टीम से होगा.
Full Time
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 16, 2024
Hero Asian Champions Trophy Moqi China 2024#hact2024#asiahockey pic.twitter.com/1bwxnUmq0A
दूसरे सेमीफाइनल में भारत की ओर से उत्तम सिंह (13वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (19वें, 45वें मिनट), जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट ) ने गोल दागे. वहीं, कोरिया के लिए यांग जिहुन (33वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया. कोरिया को 4-1 से रौंदकर भारत ने टूर्नामेंट में अपने विजयी अभियान को जारी रखा. बता दें कि, भारत ने अभी तक अपने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है.
Team India storms into the final with a convincing 4-1 victory over Korea powered by some sharp finishing from Harmanpreet, Jarmanpreet, and Uttam Singh.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 16, 2024
Up next, we face hosts China 🇨🇳 in the grand final tomorrow in the Mens Asian Champions Trophy 2024
Lets win this one🏆💪🏻… pic.twitter.com/blZ8BxNYX7
भारत ने की तेज शुरुआत
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी गत चैंपियन भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत आक्रमण अंदाज में की. भारत ने कोरिया पर कई जबरदस्त हमले किए, लेकिन कोरियाई रक्षापंक्ति ने शानदार खेल का प्रदर्शन लिया. लेकिन, 13वें मिनट में भारत के स्टार खिलाड़ी उत्तम सिंह ने कोरियाई किले को भेद दिया और शानदार फील्ड गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया.
हाफ टाइम तक भारत ने बनाई 2-0 की बढ़त
भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी अपना शानदार खेल जारी रखा. 19वें मिनट में भारत को पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे गोल पोस्ट में डालने में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जरा भी गलती नहीं की. इस दौरान कोरियाई टीम को कई आसान मौके मिले, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रही. दूसरे क्वार्टर में कप्तान के शानदार गोल की बदौलत भारत ने हाफ टाइम तक 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली.
🔥 Halftime Update: India 2️⃣ - 0️⃣ Korea!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 16, 2024
Uttam Singh opens the scoring with a brilliant goal, followed by a powerful penalty corner from captain Harmanpreet Singh! 💪
Ready for a thrilling second half! 🇮🇳
India 🇮🇳 2 - 0 🇰🇷 Korea
Uttam Singh 13'
Harmanpreet Singh 19' (PC)… pic.twitter.com/o4EIm6tqVC
तीसरा क्वार्टर हुआ रोमांचक
भारत और कोरिया के बीच खेले गए इस मुकाबले का तीसरा क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा. दोनों टीमों के इस क्वार्टर में कांटे की टक्कर देखने को मिली. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जरमनप्रीत सिंह ने 32वें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी. लेकिन, इसके अगले ही मिनट में कोरिया को पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर यांग जिहुन ने शानदार कर अंतर को कम दिया. 45वें मिनट में कोरियाई गोलकीपर को येलो कार्ड के साथ भारत को पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर भारत के 'सरपंच' हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर भारत को 4-1 से आगे कर दिया.
चौथे क्वार्टर में कोरिया ने की वापसी की कोशिश
चौथे क्वार्टर की शुरुआत से ही कोरियाई टीम ने तेज खेल दिखाया और भारतीय टीम के ऊपर कई जबरदस्त हमले किए. लेकिन, भारतीय टीम ने उसके सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया. कोरिया ने मैच में वापसी करने का भरसक प्रयास किया लेकिन अंत में भारतीय टीम ने कोरिया को 4-1 हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई.