ETV Bharat / sports

भारतीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट ने अल्मोड़ा में डाला वोट, जनता से की खास अपील - Ekta Bisht cast vote in Almora - EKTA BISHT CAST VOTE IN ALMORA

Ekta Bisht cast vote in Almora, Female cricketer Ekta Bisht भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने भी उत्तराखंड में वोट किया. एकता बिष्ट ने अल्मोड़ा में अपने भाई व परिवार के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंचधारा अल्मोड़ा में वोट डाला.

EKTA BISHT CAST VOTE IN ALMORA
एकता बिष्ट ने अल्मोड़ा में डाला वोट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 6:33 PM IST

एकता बिष्ट ने अल्मोड़ा में डाला वोट

अल्मोड़ा: लोक सभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए दिग्गजों ने वोटिंग की. इसी कड़ी में भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट भी वोटिंग के लिए गृह जनपद अल्मोड़ा पहुंची. भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने अपने गृह जनपद पहुंचकर मतदान किया. साथ ही एकता ने सभी से लोकतंत्र के इस महापर्व पर आगे आने की अपील भी की.

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने अपने भाई व परिवार के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंचधारा अल्मोड़ा में बने बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एकता ने सभी से मतदान करने की अपील भी की. इस दौरान उन्होंने कहा वह कुछ दिन पूर्व घर आई हुई थी. उन्हें जल्द लौटना था, मगर उनके भाई ने उन्हें लोकतंत्र के महापर्व की याद दिलाई और कहा कि वह लोक तंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद चले जाना. जिसके बाद मुझे भी लगा की कि महापर्व पर जरुर मतदान करना चाहिए. लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए, इसलिए वह इस महापर्व को मनाने के लिए अल्मोड़ा में रुकी रहीं.

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने कहा अन्य लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि लोक तंत्र के इस महापर्व पर सभी आगे बढ़कर और अपने साथियों और जानने वालों को मतदान के अधिकार के बारे में बताकर खुद भी मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार है. इस मतदान से ही देश की सरकार चुनी जाती है. वह जनता की भलाई और देश के विकास के लिए कार्य करती है. इसलिए सभी एक अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान करें.

पढे़ं- उत्तराखंड में पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान, वोटिंग का समय पूरा, लाइनों में लगे वोटर्स डाल सकेंगे वोट - Uttarakhand Lok Sabha Election 2024

एकता बिष्ट ने अल्मोड़ा में डाला वोट

अल्मोड़ा: लोक सभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए दिग्गजों ने वोटिंग की. इसी कड़ी में भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट भी वोटिंग के लिए गृह जनपद अल्मोड़ा पहुंची. भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने अपने गृह जनपद पहुंचकर मतदान किया. साथ ही एकता ने सभी से लोकतंत्र के इस महापर्व पर आगे आने की अपील भी की.

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने अपने भाई व परिवार के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंचधारा अल्मोड़ा में बने बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एकता ने सभी से मतदान करने की अपील भी की. इस दौरान उन्होंने कहा वह कुछ दिन पूर्व घर आई हुई थी. उन्हें जल्द लौटना था, मगर उनके भाई ने उन्हें लोकतंत्र के महापर्व की याद दिलाई और कहा कि वह लोक तंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद चले जाना. जिसके बाद मुझे भी लगा की कि महापर्व पर जरुर मतदान करना चाहिए. लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए, इसलिए वह इस महापर्व को मनाने के लिए अल्मोड़ा में रुकी रहीं.

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने कहा अन्य लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि लोक तंत्र के इस महापर्व पर सभी आगे बढ़कर और अपने साथियों और जानने वालों को मतदान के अधिकार के बारे में बताकर खुद भी मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार है. इस मतदान से ही देश की सरकार चुनी जाती है. वह जनता की भलाई और देश के विकास के लिए कार्य करती है. इसलिए सभी एक अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान करें.

पढे़ं- उत्तराखंड में पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान, वोटिंग का समय पूरा, लाइनों में लगे वोटर्स डाल सकेंगे वोट - Uttarakhand Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 19, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.