ETV Bharat / sports

सरफराज और पाटीदार में से किसी एक को चुनना मुश्किल विकल्प: विक्रम राठौड़ - विक्रम राठौर

IND vs ENG के बीच शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि रजत पाटीदार और सरफराज खान में से एक को टीम में चुनना बेहद मुश्किल है. पढ़ें पूरी खबर...

सरफराज खान और रजत पाटिदार
सरफराज खान और रजत पाटिदार
author img

By PTI

Published : Jan 31, 2024, 7:51 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 9:31 PM IST

विशाखापत्तनम : भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसी एक को चुनना मुश्किल विकल्प होगा. भारतीय टीम शुक्रवार से होने वाले इस मैच को जीत कर पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी करना चाहेगी. हैदराबाद में खेले गये पहले मैच मिली हार के साथ हरफनमौला रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर होने से भारत की मुश्किलें बढ़ गयी है। अनुभवी विराट कोहली पहले ही श्रृंखला के शुरुआती दो टेस्ट के लिए अनुपलब्ध है.

इन परिस्थितियों में चयनकर्ताओं को सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा. रजत पाटीदार पहले से ही टीम का हिस्सा है. सरफराज, सौरभ और पाटीदार ने राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण नहीं किया है. राठौड़ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह एक कठिन विकल्प होगा. वे टीम को मजबूती प्रदान करने वाले खिलाड़ी हैं वे शानदार खिलाड़ी हैं. हमने देखा है कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि इस तरह के विकेटों पर वे वास्तव में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा, 'अगर हमें उनमें से सिर्फ एक को चुनना होगा, तो निश्चित रूप से यह कठिन होगा. यह निर्णय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम एकादश तय की जाएगी.

इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'इसके पिच बारे में कुछ भविष्यवाणी करना मुश्किल होगा. यहां स्पिनरों को टर्न मिलेगा. हो सकता है कि मैच के पहले दिन ज्यादा टर्न नहीं मिले लेकिन इससे निश्चित तौर पर टर्न मिलेगा. भारतीय टीम हैदराबाद टेस्ट मैच में हार के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गयी है. टीम इस मुकाबले से दमदार वापसी करना चाहेगी. राठौड़ ने कहा कि टीम को उस हार से उबर कर आगे बढ़ने की जरूरत है.

गिल और अय्यर के साथ धैर्य रखें : राठौर
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बुधवार को कहा कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बीच उनके साथ धैर्य रखना होगा. उन्होंने अपने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे यहां दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की आक्रामकता से समझदारी से निपटें.

राठौड़ ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हमारी टीम में ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने काफी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. इसलिए हमें उनके साथ थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर अंतत: बड़ी पारियां खेलेंगे, मुझे इसका यकीन है. जायसवाल ने हैदराबाद में अपने पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 80 रन बनाए लेकिन गिल और अय्यर नाकाम रहे. गिल ने 21 जबकि अय्यर ने 13 टेस्ट खेले हैं.. गिल ने अपनी पिछली नौ टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं बनाया है. अय्यर भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

निराशा का सवाल नहीं उठता
उन्होंने कहा, 'हार की निराशा को बरकरार रखने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. आप हर मैच से कुछ सीखते है. जाहिर है, उस मुकाबले में हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा कर सकते थे. हम काफी चर्चा कर रहे है और एक दूसरे के विचार को सुन रहे है. उम्मीद है कि अगले मैच में अच्छा करेंगे.

उन्होंने कहा,'हम रन नहीं बनाने पर अपने बल्लेबाजों पर निशाना साधते रहते हैं लेकिन भारत घरेलू मैदानों पर लगातार श्रृंखला जीत रहा है. हमने पिछले 12-13 वर्षों से कोई श्रृंखला नहीं गंवायी है. इससे यह पता चलता है कि हम दूसरी टीमों से ज्यादा रन बना रहे है. यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियां है लेकिन मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाज कोई तरीका निकाल लेंगे.

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन से जुड़े सरफराज खान, प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका

विशाखापत्तनम : भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसी एक को चुनना मुश्किल विकल्प होगा. भारतीय टीम शुक्रवार से होने वाले इस मैच को जीत कर पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी करना चाहेगी. हैदराबाद में खेले गये पहले मैच मिली हार के साथ हरफनमौला रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर होने से भारत की मुश्किलें बढ़ गयी है। अनुभवी विराट कोहली पहले ही श्रृंखला के शुरुआती दो टेस्ट के लिए अनुपलब्ध है.

इन परिस्थितियों में चयनकर्ताओं को सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा. रजत पाटीदार पहले से ही टीम का हिस्सा है. सरफराज, सौरभ और पाटीदार ने राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण नहीं किया है. राठौड़ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह एक कठिन विकल्प होगा. वे टीम को मजबूती प्रदान करने वाले खिलाड़ी हैं वे शानदार खिलाड़ी हैं. हमने देखा है कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि इस तरह के विकेटों पर वे वास्तव में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा, 'अगर हमें उनमें से सिर्फ एक को चुनना होगा, तो निश्चित रूप से यह कठिन होगा. यह निर्णय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम एकादश तय की जाएगी.

इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'इसके पिच बारे में कुछ भविष्यवाणी करना मुश्किल होगा. यहां स्पिनरों को टर्न मिलेगा. हो सकता है कि मैच के पहले दिन ज्यादा टर्न नहीं मिले लेकिन इससे निश्चित तौर पर टर्न मिलेगा. भारतीय टीम हैदराबाद टेस्ट मैच में हार के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गयी है. टीम इस मुकाबले से दमदार वापसी करना चाहेगी. राठौड़ ने कहा कि टीम को उस हार से उबर कर आगे बढ़ने की जरूरत है.

गिल और अय्यर के साथ धैर्य रखें : राठौर
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बुधवार को कहा कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बीच उनके साथ धैर्य रखना होगा. उन्होंने अपने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे यहां दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की आक्रामकता से समझदारी से निपटें.

राठौड़ ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हमारी टीम में ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने काफी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. इसलिए हमें उनके साथ थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर अंतत: बड़ी पारियां खेलेंगे, मुझे इसका यकीन है. जायसवाल ने हैदराबाद में अपने पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 80 रन बनाए लेकिन गिल और अय्यर नाकाम रहे. गिल ने 21 जबकि अय्यर ने 13 टेस्ट खेले हैं.. गिल ने अपनी पिछली नौ टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं बनाया है. अय्यर भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

निराशा का सवाल नहीं उठता
उन्होंने कहा, 'हार की निराशा को बरकरार रखने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. आप हर मैच से कुछ सीखते है. जाहिर है, उस मुकाबले में हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा कर सकते थे. हम काफी चर्चा कर रहे है और एक दूसरे के विचार को सुन रहे है. उम्मीद है कि अगले मैच में अच्छा करेंगे.

उन्होंने कहा,'हम रन नहीं बनाने पर अपने बल्लेबाजों पर निशाना साधते रहते हैं लेकिन भारत घरेलू मैदानों पर लगातार श्रृंखला जीत रहा है. हमने पिछले 12-13 वर्षों से कोई श्रृंखला नहीं गंवायी है. इससे यह पता चलता है कि हम दूसरी टीमों से ज्यादा रन बना रहे है. यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियां है लेकिन मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाज कोई तरीका निकाल लेंगे.

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन से जुड़े सरफराज खान, प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका
Last Updated : Jan 31, 2024, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.