नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के 37 वर्षीय विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 29 जून को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से उनके वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बातें भी सामने आ रहीं थी. अब इस सभी खबरों पर रोहित शर्मा ने रिएक्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है. हिटमैन ने कहा है कि वो कम से कम कुछ समय के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
USA, Ro is back! 😉
— Team45Ro (@T45Ro) July 14, 2024
Rohit arrives in style for the launch of the CricKingdom Cricket Academy by Rohit Sharma in Dallas 🏏#TeamRo @ImRo45 pic.twitter.com/qY8dK0zecf
टेस्ट और वनडे से रोहित नहीं लेंगे संन्यास
रोहित शर्मा इस समय लंदन में अपने परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं. वो पिछले सप्ताह विंबलडन में मौजूद थे. इसके बाद वे अपनी नई क्रिकेट अकादमी 'क्रिक किंगडम' के उद्घाटन के लिए यूएसए गए, जहां भारत ने टी20 विश्व कप के अपने ग्रुप चरण के खेल खेले. इस कार्यक्रम के दौरान रोहित ने टेस्ट और वनडे से अपने संन्यास के बारे में चल रहीं सभी चर्चाओं को दबा दिया. भारतीय कप्तान ने कहा, 'मैंने अभी कहा है कि, मैं इतना आगे नहीं देखता. तो स्पष्ट रूप से आप मुझे कम से कम कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे'. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी कह चुके हैं कि रोहित शर्मा चैंपियनंस ट्रॉफी 2025 में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कह चुके हैं अलविदा
रोहित ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की वर्ल्ड कप जीतने के बाद की थी, उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा करते हुए रोहित ने कहा, "अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. यह मेरा आखिरी मैच भी था. जब से मैंने इस प्रारूप में खेलना शुरू किया है, तब से मैं इसका लुत्फ उठाता रहा हूं. मुझे इसका हर पल पसंद आया. मैं यही चाहता था. मैं कप जीतना चाहता था'.
RS45 at SW19 🍓🎾#TeamRo #RohitSharma @ImRo45 pic.twitter.com/njTMHqPdeN
— Team45Ro (@T45Ro) July 13, 2024
रोहित ने टी20 विश्व कप में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट का समापन किया. उन्होंने 156.70 की स्ट्राइक रेट से आठ पारियों में 257 रन बनाए. उन्होंने प्रतियोगिता में तीन अर्धशतक भी लगाए, जिसमें 2021 चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 92 रनों की पारी भी शामिल हैं.