नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित अपने फैन्स के साथ खूब मस्ती करते हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक फैन के लिए सड़क पर अपनी कार रोक कर उसके साथ फोटो खिंचवाई. जैसे ही वहां खड़े लोगों ने रोहित को बताया कि फैन का जन्मदिन है, तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने उससे हाथ मिलाकर उसे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. जिसके बाद उस फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लेकिन अब रोहित की एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कॉमेडी शो में लेडी फैन के साथ नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
रोहित का लेडी फैन के साथ नागिन डांस
That " are nahi nahi🙏🏻😭" @ImRo45
— 𝐂𝐡𝐚𝐢𝐭𝐡𝐮 🇮🇳 (@ChaitRo45) October 9, 2024
Rohit Sharma is such a character 😭💙pic.twitter.com/XT0qc8e4X0
आप को यह भी बता दें कि, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में रोहित के फैन के साथ नागिन डांस करते हुए एक क्लिप इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, लेकिन इस क्लिप को कॉमेडी शो में प्रसारित नहीं किया गया.
वायरल वीडियो से रोहित के फैंस हैरान
लेकिन रोहित के फैंस इस वायरल वीडियो क्लिप को देखकर हैरान हैं और वह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं कि उन्होंने कॉमेडी शो देखा है जिसमें रोहित समेत टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था, लेकिन रोहित के नागिन डांस का क्लिप कहीं नहीं मिला.
रोहित ने शो में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच का एक दिलचस्प वाकया भी शेयर किया
इस शो में रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पेश आने वाले एक दिलचस्प वाकया भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे. उस वक्त हम सभी असमंजस में थे और खेल को धीमा करने की जरूरत थी क्योंकि अफ्रीकी बल्लेबाज पहले से ही फॉर्म में थे.
उस समय ऋषभ पंत ने अपनी चालाकी से खेल को रोक दिया और खेल में रुकावट पैदा कर दी. खेल को धीमा करने के लिए पंत जमीन पर ऐसा गिरा कि जैसे उनके घुटने में कुछ हो गया हो. जल्द ही फिजियो आए और पट्टी बांधी. इससे खेल धीमा हो गया. इसका मतलब यह नहीं था कि हम जीत गए हैं. लेकिन, वहां पंत की चतुराई सामने आई, जो अफ्रीकी बल्लेबाजों की लै ताल बिगाड़ने के लिए काफी था.