नई दिल्ली : भारतीय टीम की बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अपना छठा शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया था. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने सीरीज का पहला मैच 143 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली. मंधाना ने इस पारी के बाद उन्हें वनडे प्रारूप में आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी फायदा हुआ है.
बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना 715 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में दो पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि नेट साइवर-ब्रंट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बन गई हैं. चमारी अथपथु पहले शीर्ष पर थीं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर उनकी विफलता ने उन्हें बड़ा झटका दिया. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट पहले वनडे में केवल चार रन बनाने के बाद दो पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं.
गेंदबाजों की बात करें तो दीप्ति शर्मा छह ओवर में 2/10 के आंकड़े के साथ 50 ओवर के प्रारूप में ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं. उनके 664 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर मौजूद केट क्रॉस से केवल 12 अंक पीछे हैं, जबकि इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन रैंकिंग में पहले स्थान पर बनी हुई हैं.
स्मृति ने मैच के बाद कहा था कि, वह इस बात से खुश हैं कि उनका शतक टीम के लिए जीत का कारण बना और उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए उनके दिमाग में क्या चल रहा था इस बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि 'हमने मैच जीता, इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि मैं योगदान दे सकी, टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण था.
भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 19 जून को खेलेगी. फिलहाल वह सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 143 रनों से बड़ी मात दी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 122 रन पर ढ़ेर हो गई थी.