पलक्कड़ : पेरिस ओलंपिक से पहले भारत को लंबी कूद में एक बड़ा झटका लगा है. लंबी कूद के खिलाड़ी एम. श्रीशंकर ने पेरिस ओलंपिक से हटने के अपने फैसले की घोषणा की है. जिसके चलते अब उनका पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने का सपना खत्म हो गया. उनके पेरिस ओलंपिक में न खेलने की वजह प्रशिक्षण के दौरान की इंजरी है.
श्रीशंकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा कि 'मेरे पूरे जीवन में, मुझमें असफलता को नजरअंदाज करने, उन स्थितियों को स्वीकार करने का साहस है जिन्हें मैं बदल नहीं सकता, और जिन स्थितियों को मैं बदल सकता हूं उनके परिणामों को तय करने के लिए कड़ी मेहनत करता हूं. दुर्भाग्य से, जो एक दुःस्वप्न जैसा लगता है, लेकिन यह एक वास्तविकता है, मेरा पेरिस ओलंपिक खेलों का सपना खत्म हो गया है.
उन्होंने आगे लिखा कि 'मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई, और सभी परीक्षणों और परामर्शों के बाद, यह निर्णय लिया गया कि मुझे सर्जरी की आवश्यकता होगी, जिसके लिए मैं पिछले 25 सालों से मेहनत कर रहा था उससे मैं बाहर हो गया हूं.
2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता श्रीशंकर के लिए 2023 सीजन यादगार रहा था, वह बैंकॉक में रजत पदक के अलावा हांग्जो एशियाई खेलों में दूसरे स्थान पर रहे थे. केरल के रहने वाले इस एथलीट ने 2020 ओलंपिक के लिए भी जगह बनाई, लेकिन बाद के सीजन में वापसी करने से पहले उन्हें टोक्यो में कठिन समय से गुजरना पड़ा. 2022 विश्व चैंपियनशिप में, उन्होंने ओरेगॉन में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.