मोकी (चीन) : एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है. पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अपने सभी 4 मुकाबले जीतकर भारत अभी प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है. वहीं, पाकिस्तान भी उसके बाद दूसरे नंबर पर है. इस खबर में हम दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड बताने वाले हैं.
The stage is set, and the battle begins! 🇮🇳🔥 The Men in Blue are ready to face their fiercest rivals, Pakistan, in the ultimate showdown! It’s more than just a match it’s about pride, honor, and the hopes of a billion hearts. Tomorrow at 1:15 PM, watch it live on Sony Sports Ten… pic.twitter.com/goKr8A1nlA
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 13, 2024
भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 180 मैच खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 82 बार जीत दर्ज की है. वहीं, भारत को 66 बार जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 32 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी हेड टू हेड रिकॉर्ड :-
- कुल मैच: 180
- भारत जीता: 66
- पाकिस्तान जीता: 82
- ड्रा: 32
पाकिस्तान को 2016 में मिली थी आखिरी जीत
बता दें कि, भले ही ओवरऑल आकंड़े पाकिस्तान के पक्ष में हैं. लेकिन, पिछले कुछ सालों से भारत का दबदबा रहा है. इस बाच का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान की भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2016 में आई थी. वहीं, दोनों टीमों के बीच पिछले 16 मैचों में भारत ने 14 बार जीत हासिल की है, जबकि अन्य दो ड्रॉ रहे. दोनों टीमें जब आखिरी बार एक दूसरे से भिड़ी थी, तो भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंदा था.
A rivalry that never gets old! 🏑🔥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 14, 2024
Team India🇮🇳 is charged up to conquer the field in the Men’s Asian Champions Trophy 2024 clash against Pakistan🇵🇰 at 1:15PM. Tune in LIVE on Sony Sports TEN 1 and Sony LIV.
The excitement is building what do you think the final score will… pic.twitter.com/FFPpZUVx2O
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत फेवरेट
हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली गत चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम ने अपने सभी 4 मुकाबले जीतकर यह साबित कर दिया है कि वह 5वीं बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाने के इरादे से चीन पहुंची है. हालांकि, पाकिस्तान ने पिछले दो मैचों में शानदार जीत हासिल कर अपना लोहा मनवाया है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.