ETV Bharat / sports

हॉकी में भारत और पाकिस्तान के क्या हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, आखिरी बार किसे मिली थी जीत ? - IND vs PAK Hockey

IND vs PAK Hockey Head to Head : भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले हॉकी के महामुकाबले से पहले जानें क्या है दोनों टीमों के बीच के हेड हू हेड रिकॉर्ड. भारतीय फैंस के लिए डराने वाले हैं ये आंकड़े. पढे़ं पूरी खबर.

India vs Pakistan Hockey Head to Head Record
भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 14, 2024, 12:48 PM IST

मोकी (चीन) : एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है. पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अपने सभी 4 मुकाबले जीतकर भारत अभी प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है. वहीं, पाकिस्तान भी उसके बाद दूसरे नंबर पर है. इस खबर में हम दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड बताने वाले हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 180 मैच खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 82 बार जीत दर्ज की है. वहीं, भारत को 66 बार जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 32 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी हेड टू हेड रिकॉर्ड :-

  • कुल मैच: 180
  • भारत जीता: 66
  • पाकिस्तान जीता: 82
  • ड्रा: 32

पाकिस्तान को 2016 में मिली थी आखिरी जीत
बता दें कि, भले ही ओवरऑल आकंड़े पाकिस्तान के पक्ष में हैं. लेकिन, पिछले कुछ सालों से भारत का दबदबा रहा है. इस बाच का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान की भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2016 में आई थी. वहीं, दोनों टीमों के बीच पिछले 16 मैचों में भारत ने 14 बार जीत हासिल की है, जबकि अन्य दो ड्रॉ रहे. दोनों टीमें जब आखिरी बार एक दूसरे से भिड़ी थी, तो भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंदा था.

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत फेवरेट
हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली गत चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम ने अपने सभी 4 मुकाबले जीतकर यह साबित कर दिया है कि वह 5वीं बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाने के इरादे से चीन पहुंची है. हालांकि, पाकिस्तान ने पिछले दो मैचों में शानदार जीत हासिल कर अपना लोहा मनवाया है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

मोकी (चीन) : एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है. पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अपने सभी 4 मुकाबले जीतकर भारत अभी प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है. वहीं, पाकिस्तान भी उसके बाद दूसरे नंबर पर है. इस खबर में हम दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड बताने वाले हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 180 मैच खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 82 बार जीत दर्ज की है. वहीं, भारत को 66 बार जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 32 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी हेड टू हेड रिकॉर्ड :-

  • कुल मैच: 180
  • भारत जीता: 66
  • पाकिस्तान जीता: 82
  • ड्रा: 32

पाकिस्तान को 2016 में मिली थी आखिरी जीत
बता दें कि, भले ही ओवरऑल आकंड़े पाकिस्तान के पक्ष में हैं. लेकिन, पिछले कुछ सालों से भारत का दबदबा रहा है. इस बाच का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान की भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2016 में आई थी. वहीं, दोनों टीमों के बीच पिछले 16 मैचों में भारत ने 14 बार जीत हासिल की है, जबकि अन्य दो ड्रॉ रहे. दोनों टीमें जब आखिरी बार एक दूसरे से भिड़ी थी, तो भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंदा था.

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत फेवरेट
हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली गत चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम ने अपने सभी 4 मुकाबले जीतकर यह साबित कर दिया है कि वह 5वीं बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाने के इरादे से चीन पहुंची है. हालांकि, पाकिस्तान ने पिछले दो मैचों में शानदार जीत हासिल कर अपना लोहा मनवाया है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.