नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन बारिश की वजह से मैच अभी तक शुरू नहीं हो सका है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की दहलीज पर खड़े है.
रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
रोहित शर्मा की टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट को सिर्फ दो दिन में जीत करके इतिहास रच दिया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उनके सामने कई रिकॉर्ड होंगे. कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने पिछले टेस्ट में लगातार दो छक्कों के साथ अपनी पारी की शुरुआत की थी, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ चार छक्कों की जरूरत है.
It's still raining here in Bengaluru 🌧️
— BCCI (@BCCI) October 16, 2024
The wait continues ⏳
The first session has unfortunately been washed out.
Match Centre - https://t.co/FS97Llv5uq#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BUDWJ8Mw1v
37 वर्षीय रोहित ने अब तक 61 मैचों में 87 छक्के लगा चुके हैं और वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के 90 छक्कों से सिर्फ तीन छक्के पीछे हैं, जो वर्तमान में टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं. अपने हालिया फॉर्म और बल्लेबाजी में आक्रामक स्वभाव को देखते हुए, रोहित को इस मुकाम तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और अगर मौसम ने साथ दिया तो वह पहले टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
विराट कोहली 9,000 रन से सिर्फ़ 53 रन दूर
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 9,000 रन पूरे करने से सिर्फ़ 53 रन दूर हैं. अगर कोहली इस मैच 53 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के चौथे और दुनिया के 18वें खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली के नाम फिलहाल 115 मैचों की 193 पारियों में 48.89 की औसत से 29 शतक और 30 अर्द्धशतक के साथ 8,947 रन हैं.
𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝘃𝘀 𝗡𝗲𝘄 𝗭𝗲𝗮𝗹𝗮𝗻𝗱
— BCCI (@BCCI) October 15, 2024
𝘛𝘩𝘦 𝘗𝘳𝘦𝘭𝘶𝘥𝘦 𝘣𝘺 𝘙 𝘈𝘴𝘩𝘸𝘪𝘯#TeamIndia 🇮🇳 is back in whites 🤍
One sleep away from Test No.1#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @ashwinravi99 pic.twitter.com/lzVQCrtaLh
रविचंद्रन अश्विन, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ने के करीब
दुनिया के दूसरे नंबर के ऑलराउंडर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी चार विकेट जल्दी चटकाना चाहेंगे ताकि वे ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर नाथन लियोन के 530 विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ सकें. जिसके बाद वह टेस्ट में संयुक्त रूप से सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. चेन्नई के रहने वाले 37 वर्षीय क्रिकेटर ने फिलहाल 102 टेस्ट में 23.65 की औसत से 527 विकेट लिए हैं, जिसमें 37 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है.