मोकी (चीन) : भारतीय हॉकी टीम और चीन के बीच आज एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना है. गत चैंपियन भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, टूर्नामेंट के इतिहास में चीन पहली बार फाइनल में पहुंचा है. इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है. फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम आसानी से चीन को हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमायेगी.
Match Highlights
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 16, 2024
India vs Korea
Semifinal 02
Hero Asian Champions Trophy Moqi China 2024#hact2024#asiahockey pic.twitter.com/EdzfK7zlAm
टूर्नामेंट में भारत अभी तक अजेय
पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है. फाइनल तक पहुंचने के लिए उसने अपने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर भारत फाइनल में पहुंचा है. भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान चीन को 3-0 से हराकर की थी. अब फाइनल में उसका मुकाबला एक बार फिर चीन से होना है. सभी 5 मैचों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है.
चीन को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी
भले ही टीम इंडिया ने राउंड रोबिन मैच में चीन को पटखनी दी थी. लेकिन, होम ग्राउंड पर खचाखच भरे स्टेडियम में चीनी दर्शकों के भरपूर समर्थन के बीच चीन को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. चीन को हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को पैनल्टी शूटआउट में 2-0 से हराने के बाद चीन के हौसले मजबूत हैं. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
Full Time
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 16, 2024
Hero Asian Champions Trophy Moqi China 2024#hact2024#asiahockey pic.twitter.com/7hREFXA1vs
भारत और चीन के बीच खेले जाने वाले एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की तमाम जानकारी :-
- भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल कहां खेला जाएगा ?
भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच चीन के इनर मंगोलिया के हुलुनबुइर में मोकी ट्रेनिंग बेस पर खेला जाएगा. - भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल कब खेला जाएगा ?
भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल शनिवार (17 सितंबर) को खेला जाएगा.Final Showdown Alert! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 17, 2024
Our Men in blue are ready to Bring back home Men's Asian Champions Trophy Title. 🏆
🏑Match: India 🇮🇳 vs China 🇨🇳
🕞 Time: 3:30 PM IST
📺 Watch Live: Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3 & Sony Liv#ACT24 #IndiaKaGame #HockeyIndia #INDVCHIN
.
.
.… pic.twitter.com/jbDc0itH5d - भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल किस समय शुरू होगा ?
भारत बनाम चीन हॉकी, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. - भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का लाइव प्रसारण कौन सा टीवी चैनल करेगा ?
भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा. - भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं ?
भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. हालांकि, बता दें कि इसे आप फ्री में नहीं देख सकते हैं. इसके लिए आपको सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.