ETV Bharat / sports

भारत बनाम चीन हॉकी फाइनल फ्री में कहां देखें लाइव, कब शुरू होगा महामुकाबला ? - Asian Hockey Champions Trophy Final - ASIAN HOCKEY CHAMPIONS TROPHY FINAL

India vs China Final Asian Hockey Champions Trophy : भारत और चीन के बीच आज एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव प्रसारण समेत तमाम जानकारी के लिए पढे़ं पूरी खबर.

india vs china hockey final
भारत बनाम चीन हॉकी फाइनल (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 17, 2024, 12:20 PM IST

मोकी (चीन) : भारतीय हॉकी टीम और चीन के बीच आज एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना है. गत चैंपियन भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, टूर्नामेंट के इतिहास में चीन पहली बार फाइनल में पहुंचा है. इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है. फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम आसानी से चीन को हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमायेगी.

टूर्नामेंट में भारत अभी तक अजेय
पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है. फाइनल तक पहुंचने के लिए उसने अपने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर भारत फाइनल में पहुंचा है. भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान चीन को 3-0 से हराकर की थी. अब फाइनल में उसका मुकाबला एक बार फिर चीन से होना है. सभी 5 मैचों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है.

चीन को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी
भले ही टीम इंडिया ने राउंड रोबिन मैच में चीन को पटखनी दी थी. लेकिन, होम ग्राउंड पर खचाखच भरे स्टेडियम में चीनी दर्शकों के भरपूर समर्थन के बीच चीन को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. चीन को हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को पैनल्टी शूटआउट में 2-0 से हराने के बाद चीन के हौसले मजबूत हैं. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

भारत और चीन के बीच खेले जाने वाले एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की तमाम जानकारी :-

  • भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल कहां खेला जाएगा ?
    भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच चीन के इनर मंगोलिया के हुलुनबुइर में मोकी ट्रेनिंग बेस पर खेला जाएगा.
  • भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल कब खेला जाएगा ?
    भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल शनिवार (17 सितंबर) को खेला जाएगा.
  • भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल किस समय शुरू होगा ?
    भारत बनाम चीन हॉकी, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
  • भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का लाइव प्रसारण कौन सा टीवी चैनल करेगा ?
    भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा.
  • भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं ?
    भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. हालांकि, बता दें कि इसे आप फ्री में नहीं देख सकते हैं. इसके लिए आपको सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

ये भी पढे़ं :-

मोकी (चीन) : भारतीय हॉकी टीम और चीन के बीच आज एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना है. गत चैंपियन भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, टूर्नामेंट के इतिहास में चीन पहली बार फाइनल में पहुंचा है. इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है. फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम आसानी से चीन को हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमायेगी.

टूर्नामेंट में भारत अभी तक अजेय
पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है. फाइनल तक पहुंचने के लिए उसने अपने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर भारत फाइनल में पहुंचा है. भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान चीन को 3-0 से हराकर की थी. अब फाइनल में उसका मुकाबला एक बार फिर चीन से होना है. सभी 5 मैचों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है.

चीन को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी
भले ही टीम इंडिया ने राउंड रोबिन मैच में चीन को पटखनी दी थी. लेकिन, होम ग्राउंड पर खचाखच भरे स्टेडियम में चीनी दर्शकों के भरपूर समर्थन के बीच चीन को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. चीन को हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को पैनल्टी शूटआउट में 2-0 से हराने के बाद चीन के हौसले मजबूत हैं. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

भारत और चीन के बीच खेले जाने वाले एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की तमाम जानकारी :-

  • भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल कहां खेला जाएगा ?
    भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच चीन के इनर मंगोलिया के हुलुनबुइर में मोकी ट्रेनिंग बेस पर खेला जाएगा.
  • भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल कब खेला जाएगा ?
    भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल शनिवार (17 सितंबर) को खेला जाएगा.
  • भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल किस समय शुरू होगा ?
    भारत बनाम चीन हॉकी, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
  • भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का लाइव प्रसारण कौन सा टीवी चैनल करेगा ?
    भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा.
  • भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं ?
    भारत बनाम चीन एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. हालांकि, बता दें कि इसे आप फ्री में नहीं देख सकते हैं. इसके लिए आपको सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.