हरारे (जिम्बाब्वे) : भारत ने रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टी20I मैच में जिम्बाब्वे पर 100 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने शनिवार को पहले टी20I में मिली हार का बदला लिया, और 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत द्वारा दिए गए 235 रन के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 के स्कोर पर सिमट गई. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 47 गेंद में तूफानी शतक जड़ा.
Dominant India secured a comprehensive win in Harare to tie the series 💪#ZIMvIND 📝: https://t.co/vjWsuJYgVU pic.twitter.com/nGPCRKZQAG
— ICC (@ICC) July 7, 2024
भारत ने 100 रनों से जीता मैच
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में अभिषेक शर्मा (100), ऋतुराज गायकवाड (नाबाद 77 रन) और रिंकू सिंह (नाबाद 48 रन) की शानदार पारियों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन टांग दिए. जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 100 रनों से मैच हार गई. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान ने सर्वाधिक 3-3 विकेट झटके. रवि बिश्नोई को भी 2 सफलता हाथ लगी.
Win in the 2nd T20I ✅
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
Strong bowling performance 👌
3️⃣ wickets each for @ksmukku4 and @Avesh_6
2️⃣ wickets for Ravi Bishnoi
1️⃣ wicket for @Sundarwashi5
Scorecard ▶️ https://t.co/yO8XjNqmgW#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/YxQ2e5vtIU
अभिषेक शर्मा रहे जीत के हीरो
टीम इंडिया की जिम्बाब्वे पर इस शानदार जीत के हीरो अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. अभिषेक ने 47 गेंद में 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली. यह उनका टी20I मेडन शतक है. अभिषेक की इस तूफानी पारी की मदद से भारत ने विशाल स्कोर बनाया. इस ताबड़तोड़ पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
For his maiden 💯 in his second T20I, Abhishek Sharma receives the Player of the Match 🏆#TeamIndia win by 100 runs and level the series 1️⃣ - 1️⃣
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/yO8XjNqmgW#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/b72Y9LaAiq
10 जुलाई को खेला जाएगा तीसरा टी20 मैच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबले 7 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 से शुरू होगा. भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. लेकिन जिम्बाब्वे ने दोनों मैचों में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को टक्कर दी है. पहले मैच में निराशाजनक हार के बाद भारत ने शानदार कमबैक किया है. दोनों टीमों के बीच बचे हुए तीनों मैचों के रोमांचक होने की उम्मीद है.
India beat Zimbabwe by 100 runs in second T20 international to level the five-match series at 1-1#ZIMvIND pic.twitter.com/JhcPKqGSTk
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 7, 2024