नई दिल्ली : भारत के मुख्य कोच शुक्ला दत्ता ने शुक्रवार से ढाका में होने वाली सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए सोमवार को 23 सदस्यीय टीम घोषित की.
भारतीय टीम मंगलवार को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी और अपना पहला मैच दो फरवरी को भूटान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम चार फरवरी को बांग्लादेश जबकि छह फरवरी को नेपाल से भिड़ेगी. फाइनल आठ फरवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मैच ढाका के बीएसएसएस मुस्तफा कमाल स्टेडियम में होंगे.
-
India squad for SAFF #U19SAFFWomens 🏆 Championship announced 🙌🏼
— Indian Football Team (@IndianFootball) January 29, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read 👉🏼 https://t.co/eAr9uG7wVX#YoungTigresses 🐯 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/sPc8XlOyYd
">India squad for SAFF #U19SAFFWomens 🏆 Championship announced 🙌🏼
— Indian Football Team (@IndianFootball) January 29, 2024
Read 👉🏼 https://t.co/eAr9uG7wVX#YoungTigresses 🐯 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/sPc8XlOyYdIndia squad for SAFF #U19SAFFWomens 🏆 Championship announced 🙌🏼
— Indian Football Team (@IndianFootball) January 29, 2024
Read 👉🏼 https://t.co/eAr9uG7wVX#YoungTigresses 🐯 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/sPc8XlOyYd
भारत इस प्रतियोगिता में कुल पांचवीं और अंडर-19 प्रारूप में दूसरी बार हिस्सा ले रहा है. पिछली बार 2021 में अंडर-19 प्रारूप में हुए टूर्नामेंट में भारत फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त के बाद उप विजेता रहा था.
भारत ने एकमात्र बार यह टूर्नामेंट 2022 में अंडर-18 प्रारूप में जीता था जब अपनी मेजबानी में उसने फाइनल में बांग्लादेश को हराया था.
भारतीय टीम इस प्रकार है:
- गोलकीपर: खुशी कुमारी, अनिका देवी शारुबम और हेमप्रिया सेराम
- डिफेंडर: हीना खातून, विक्षित बारा, सोनिबिया देवी इरोम, जूही सिंह और निशिमा कुमारी
- मिडफील्डर: शिवानी टोप्पो, ललिता बोयपाई, अखिला राजन, रिवका रामजी, एरिना देवी नामीराकपम, सिंडी रेमरुअतपुई कोलनी, मेनका देवी लौरेम्बम, शिबानी देवी नोंगमीकापम और थोइबिसाना चानू तोइजाम
- फॉरवर्ड: बबीता कुमारी, नीतु लिंडा, सुलंजना राउल, नेहा, पूजा और साहेना टीएच
SAFF अंडर-19 महिला चैम्पियनशिप में भारत के कार्यक्रम:
- 2 फरवरी: भारत बनाम भूटान, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे
- 4 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे
- 6 फरवरी: भारत बनाम नेपाल, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे
- 8 फरवरी: फाइनल (शीर्ष दो टीमें), भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे