नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है. इससे पहले सुदर्शन भारत के लिए 2023 में अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू कर चुके हैं. अब उनके पास मौका होगा कि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला सकें.
𝙄. 𝘾. 𝙔. 𝙈. 𝙄!
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
A day to remember for Sai Sudharsan as he makes his T20I debut for #TeamIndia ☺️ 🧢#ZIMvIND | @sais_1509 pic.twitter.com/bnHzeCNEm6
साई सुदर्शन का हुआ टी20 डेब्यू
इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर भारत के कप्तान शुभमन गिल आए. उन्होंने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. इस समय गिल ने ऐलान किया कि वो खलील अहमद की जगह पर साई सुदर्शन को प्लेइंग-11 में शामिल कर रहे हैं. इसी के साथ साई सुदर्शन का टी20 डेब्यू भारत के लिए हो गया. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने ही साई सुदर्शन को उनकी डेब्यू कैप दी.
A day to remember for T20I Debutant Sai Sudharsan 💙
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
He receives his T20I cap 🧢 from Captain Shubman Gill ahead of the second T20I 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/yO8XjNpOro… #ZIMvIND#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/9XfRBVT1Im
साई सुदर्शन के धमाकेदार आंकड़े
साई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. उन्होंने 25 आईपीएल मैचों की 25 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1034 रन बनाए हैं. इसके अलावा वो टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 127 रन बना चुके हैं. अब वो टी20 क्रिकेट में खुद को साबित करना चाहेंगे.
Sai Sudharsan received his T20I debut Cap from Captain Shubman Gill. ⭐🇮🇳 pic.twitter.com/Sot2Y65P2G
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 7, 2024
भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.
Sai Sudharsan replace Khaleel Ahmed in India's XI. pic.twitter.com/o4hyfyACq6
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 7, 2024
जिम्बाब्वे: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मंडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा.