नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. भारत इस सीरीज में पहला मैच हारने के बाद लगातार 4 मैच जीता और सीरीज पर अपना कब्जा किया. इस सीरीज में टीम इंडिया नए कोचिंग स्टाफ के साथ गई. जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे मैच में टीम इंडिया की 42 रनों की जीत के बाद कोच वीवीएस लक्ष्मण द्वारा रिंकू सिंह को बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया, जिसका वीडियो बीसीसीाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है.
Straight from Harare! 📍
— BCCI (@BCCI) July 15, 2024
A special video message followed by the Fielding Medal 🏅 Ceremony!
Class, Smiles & Generosity All Around! ☺️
Subhadeep Ghosh 🤝 T Dilip#TeamIndia | #ZIMvIND | @VVSLaxman281 | @rinkusingh235 pic.twitter.com/GBrtU85kUF
टी दिलीप की परंपरा सुभादीप घोष ने आगे बढ़ाई
वीडियो की शुरुआत में इस दौरे पर भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्म बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड देने के लिए फील्डिंग कोच सुभादीप घोष को बुलाते हैं. इस पर घोष बोलते है अवॉर्ड देने से पहले मैं आपको एक वीडियो दिखाना चाहता हूं, वो वीडियो भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप की है, जो टी20 वर्ल्ड कप तक राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम के साथ थे. इस वीडियो में टी दिलीप कहते हैं, भारत के लिए फील्डिंग एक अहम पक्ष है. ये वो क्षेत्र है जहां हमने गेम में साल दर साल बेहतरीन मुकाम हासिल किया है. हम सब जानते हैं कि हम फील्डिंग मेडल के ट्रेडिशन को फॉलो कर रहे हैं. ये उसे दिया जाता है जो मैच में अपनी फील्डिंग से महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है. अब हम ये मौका सुभादीप घोष को देते हैं.
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎!#TeamIndia clinch the T20I series 4⃣-1⃣ 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJKro#ZIMvIND pic.twitter.com/ulza0Gwbd7
लक्ष्मण से मिला रिंकू को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड
इसके बाद वीडियो में सुभादीप घोष कहते हैं, आज सभी ने फील्डिंग में बहुत उम्दा प्रदर्शन किया है. मैं हमेशा कहता हूं कैचिंग बहुत जरूरी है. आप कैच पकड़कर मैच को डोमिनेट कर सकते हो, जो आपने किया. हमारे आप फील्डर ऑफ द सीरीज मौजूद है. जिसने मैदान पर अपना हमेशा बेस्ट दिया. वो कोई ओर नहीं बल्कि रिंकू सिंह है. इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण से रिंकू को बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिलता है.
मुझे बैटिंग से ज्यादा फील्डिंग पसंद है - रिंकू
इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी रिंकू को स्पीच देने को बोलते हैं. रिंकू कहते हैं, ये मेरी चौथी या पांचवी सीरीज में, सब के साथ खेलकर अच्छा लगा. मुझे बैटिंग से ज्यादा फील्डिंग पसंद है, मैं फील्डिंग करना काफी एन्जॉय करता हूं. बहुत मजा आता है भागने में, मैं अगर एक स्प्रींट ना भाग लूं तो मेरी बॉडी खुलती नहीं हैं. भगवान का शुक्रिया.
Win in the 2nd T20I ✅
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
Strong bowling performance 👌
3️⃣ wickets each for @ksmukku4 and @Avesh_6
2️⃣ wickets for Ravi Bishnoi
1️⃣ wicket for @Sundarwashi5
Scorecard ▶️ https://t.co/yO8XjNqmgW#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/YxQ2e5vtIU