नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत ने जिम्बाब्वे की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रनों पर रोक दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया अब तक 13 ओवर में 71 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी है. इस मैच में भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और इस मैच में ये तीनों खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए.
After 8 overs, India are 34/4
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 6, 2024
(Shubman Gill 24*, Dhruv Jurel 0*), need 82 runs in 72 balls.#ZIMvIND pic.twitter.com/PM6MZmQQkg
डेब्यू पर शून्य पर आउट हुए अभिषेक शर्मा
भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपना डेब्या किया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अभिषेक शर्मा और रियान पराग और ध्रुव जुरेल पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. विरोधी टीम से मिले 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने के लिए आए. इस दौरान अभिषेक ने 4 गेंदों का समाना किया और वो बिना खाता खोले (0) पवेलियन लौट गए. ब्रायन बेनेट ने उन्हें मसाकाद्जा के हाथों कैच आउट कराया.
Abhishek Sharma dismissed for a 4 ball duck. pic.twitter.com/shintoWC5c
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2024
डेब्यू पर नहीं चला रियान पराग का बल्लेबाज
इसके बाद भारत के लिए डेब्यू कर रहे रियान पराग भी फ्लॉप साबित हुए और टीम को मुश्किल वक्त में छोड़कर पवेलियन लौट गए. रियान पराग नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने इस दौरान 3 गेंदों का सामना किया और वो 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पराग टेंडाई चतारा की गेंद पर ब्रैंडन मावुता के हाथों कैच आउट हुए.
Riyan Parag dismissed for 2 in 3 balls. pic.twitter.com/pCoIyT45lY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2024
ध्रुव जुरेल भी हुए डेब्यू पर फ्लॉप
भारत के लिए डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी ध्रुव जुरेल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम मुश्किल वक्त में छोड़कर पवेलियन लौट गए. ध्रुव अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू पर 14 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान ध्रुव के बल्ले से एक चौका निकला. उन्हें ल्यूक जोंगवे ने अपनी गेंद पर वेस्ली मधेवेरे के हाथों कवर्स पर कैच आउट करा दिया.
India 43/5 against Zimbabwe. pic.twitter.com/FiBdOg2T9y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2024
भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग - 11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
जिम्बाब्वे : वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा
ये खबर भी पढ़ें : अभिषेक, रियान और जुरेल का दौर शुरू, जिम्बाब्वे के खिलाफ किया T20I डेब्यू |