नई दिल्ली : भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा. फिलहाल, दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं. पहले मुकाबले में भारत को जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी.
बढ़त बनाना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम आज जब जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा मुकाबले खेलने उतरेगी तो उसका इरादा मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का होगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम में 2 या 3 बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिसमें टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के 3 खिलाड़ी जिम्बाब्वे में भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
With the T20I series level at 1-1, Zimbabwe and India square off in the third match at Harare Sports Club on Wednesday!
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 9, 2024
The match starts at 1.00pm, gates will open at 10am and close early 🎫#ZIMvIND pic.twitter.com/lzz9hgyC3j
चैंपियंस टीम के खिलाड़ी खेल सकते हैं
तीसरे मुकाबले में टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ध्रुव जुरैल की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा साई सुदर्शन तीसरे मैच के लिए स्क्वाड़ से बाहर हो गए हैं उनकी जगह शिवम दुबे या यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. जायसवाल को अगल मौका मिलता है तो पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा 3 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
इस मुकाबले के लिए भी वही पिच है जो पिछले दो मैचों में थी क्योंकि, सभी मुकाबले एक ही मैदान और एक ही पिच पर खेले जाएंगे. पहले मुकाबला इस पिच पर बहुत कम स्कोर वाला रहा था वहीं, दूसरा मुकाबला हाई स्कोरिंग था. ऐसे में तीसरे मैच में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है
हेड टू हेड
भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच की बात करें तो अब तक 8 मैच खेले गए हैं जिसमें से 5 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है जबकि तीन मैचों में जिम्बाब्वे ने जीत हासिल की है. ऐसे में भारत को आज के मुकाबले में उलटफेर का शिकार होने से बचना होगा. जिम्बाब्वे को हल्के में लेना भारत के लिए भारी पड़ सकता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार
जिम्बाब्वे : तदीवानाशे मारुमानी, इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा