हरारे (जिम्बाब्वे) : भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम उलटफेर का शिकार हो गई. जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को चौंकाते हुए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारतीय टीम 116 रन के टारगेट को हासिल करने में नाकामयाब रही. जिम्बाब्वे ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 13 रनों से जीत हासिल कर ली.
Fantastic performance by Zimbabwe in the first T20I against India 👏#ZIMvIND | 📝: https://t.co/fo9Ow4hvG9 pic.twitter.com/s4TCUfdYSL
— ICC (@ICC) July 6, 2024
जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीता मैच
जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पहले टी20I मैच में भारत को 13 रनों से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 115 का स्कोर बनाया. 116 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, और 13 रनों से मैच हार गई. भारत की और से कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर (27) ने फिर आखिरी ओवरों में भारत को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन एक छोर से विकेट गिरते रहे और भारत को हार का सामना करना पड़ा.
Zimbabwe win the first T20I by 13 runs 🎉 #ZIMvIND pic.twitter.com/cy88BNqogL
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 6, 2024
भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
भारत की इस बड़ी हार के जिम्मेदार बल्लेबाज रहे. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. अधिकतर बल्लेबाजों ने खराब शॉट्स खेलकर अपने विकेट गंवाए. बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक भी पार नहीं कर सके.
June 29th - India won the T20I World Cup.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2024
July 6th - India lost to Zimbabwe.
38-year-old Raza is an inspiration, leading the team, runs with bat, wickets with ball, An all-time legend. 🫡 pic.twitter.com/TYrndQecDb
डेब्यू मैच में फ्लॉप हुए अभिषेक, रियान और जुरेल
भारत की ओर से पहले टी20 मैच में 3 बल्लेबाजों ने अपना डेब्यू टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेला. लेकिन तीनों ही बल्लेबाज इसे यादगार बनाने में असफल रहे और सस्ते में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. अभिषेक शर्मा (0), रियान पराग (2) और ध्रुव जुरेल (6) रन बनाकर आउट हुए.
Zimbabwe defended the lowest ever total against India in T20i history. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2024
- Some commendable performance by Zimbabwe. 👏 pic.twitter.com/vNrzTG2luq
सिकंदर रज़ा रहे जीत के हीरो
जिम्बाब्वे की भारत पर इस धमाकेदार जीत के हीरो कप्तान सिकंदर रज़ा रहे. जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार खेल का प्रदर्शन किया. रज़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए. इसके बाद 4 ओवर में 25 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर टीमो को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सिकंदर रजा को उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
.@SRazaB24 named Player of the Match for his excellent display in #ZIMvIND 👏
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 6, 2024
17 (19) with the bat 🏏
3/25 with the ball ☝️ pic.twitter.com/cnIRVIOMaa