नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में पहली बार नए हेड कोच गौतम गंभीर टीम के साथ जुड़े हैं. ऐसे में टीम कॉम्बिनेश और बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं. तो इस सीरीज के शुरू होने से पहले आज हम आपको टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं.
Team India's new beginnin-𝗴𝗴 💙🇮🇳@ArohiThatte gives us some insight into #MenInBlue's day 1️⃣ training session 🏏#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia pic.twitter.com/eI0PViYgEq
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 24, 2024
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल होंगे ओपनर
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में उपकप्तान शुभमन गिल और बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. गिल ने नाम 19 टी20 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 502 रन बनाया है. यशस्वी के नाम 20 टी20 मैचों की 19 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 643 रन दर्ज हैं.
1⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
Vice-captain @IamSanjuSamson & @ParagRiyan complete a brisk 5⃣0⃣-run stand 🤝
Follow The Match ▶️ https://t.co/TZH0TNJcBQ #ZIMvIND pic.twitter.com/AYGyDZCBxq
सूर्या या संजू कौन नंबर 3 पर करेगा बल्लेबाजी
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुद तय करना होगा कि टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी कौन करेगा. ऐसे में ज्यादा चांस है कि सूर्या टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएं. ऐसे में सूंज को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरा जा सकता है. सूर्या 68 टी20 मैचों में भारत के लिए 4 शतक और 19 अर्धशतकों के साथ 2340 रन बना चुके हैं. सूंज के नाम 28 टी20 मैचों की 24 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 444 रन बना चुके हैं.
नंबर 5 और 6 पर नजर आएंगे ये खिलाड़ी
इस टीम में नंबर 5 पर शिवम दुबे और 6 नबंर पर रिंकू सिंह बल्लेबाज करते हुए नजर आ सकते हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को बेहतरीन फिनिश दे सकते हैं. शिवम ने 32 टी20 मैचों की 23 पारियों में 3 अर्धशतकों के साथ 435 रन बनाए हैं. रिंकू के नाम 20 टी20 मैचों की 25 पारियों में टीम इंडिया के लिए 2 अर्धशतकों की मदद से 416 रन बना चुके हैं.
नंबर 7 से लेकर 9 तक होंगे ऑलराउंडर
भारत के लिए हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर तीनों बतौर ऑलराउंडर खेलते हुए नजर आएंगे. हार्दिक ने 100 टी20 मैचों की 77 पारियों में 1492 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 अर्धशतक भी दर्ज है. पांड्या गेंद के साथ 84 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. अक्षर ने 60 टी20 मैचों की 36 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 453 रन बना चुके हैं. उनके नाम 58 विकेट भी दर्ज हैं. सुंदर ने 48 टी20 मैचों की 17 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 135 रन बना चुके हैं. उनके नाम 42 विकेट भी दर्ज हैं.
2 तेज गेंदबाजों के साथ उरत सकती है टीम
सूर्या और गौतम गंभीर 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. टीम में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का मौका मिल सकता है. सिराज ने भारत के लिए 13 टी20 मैचों में 13 विकेट अपने नाम की हैं. तो वहीं अर्शदीप सिंह 52 मैचों में 79 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 विकेट 9 रन देकर रहा है. 3:26
भारत की संभावित प्लेइंग-11 शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमनस (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और अर्शदीपर सिंह.
भारत और श्रीलंका का टी20 दल
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका : चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसंका, बिनुरा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा.