नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. टीम इंडिया ने 22 जुलाई की दोपहर मुंबई से श्रीलंका के लिए उड़ान भरी थी और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम शाम को मेजबान देश पहुंच गई थी. श्रीलंका पहुंचते ही टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू कर दिया है. भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर की देख रेखरेख में भारतीय टीम ने अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिया है. ये गौतम गंभीर का बतौर कोच टीम इंडिया में पहला अभ्यास सत्र हैं.
𝗛𝗲𝗮𝗱 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 𝗚𝗮𝘂𝘁𝗮𝗺 𝗚𝗮𝗺𝗯𝗵𝗶𝗿 𝗧𝗮𝗸𝗲𝘀 𝗖𝗵𝗮𝗿𝗴𝗲! 💪#TeamIndia | #SLvIND | @GautamGambhir pic.twitter.com/sbG7VLfXGc
— BCCI (@BCCI) July 23, 2024
गंभीर और सूर्या के नेत्रत्व में टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास
इस अभ्यास सेशन के लिए टीम इंडिया होटल से श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंची, जिसका वीडियो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों समते कोच गौतम गंभीर अपने कोचिंग स्टाफ के साथ बस से उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद सामने आए वीडियो में टीम के खिलाड़ी मैदान पर पहुंचते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों को हल्का वर्क आउट करते हुए भी देखा जा सकता है.
Now watching: #TeamIndia's new T20I captain 🇮🇳💙
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2024
Go well, Surya Dada 👏#SonySportsNetwork #SLvIND | @surya_14kumar pic.twitter.com/aXSic8Z4PS
The calm before the storm 🌪️🔥#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia #RinkuSingh | @rinkusingh235 pic.twitter.com/sI7teK1QHb
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2024
पहली बार भारत की प्रैक्टिस किट में दिखे कोच गौतम गंभीर
इस वीडियो में कौच गौतम गंभीर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस किट में नजर आ रहे हैं. हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह समेत अन्य खिलाड़ियों को ग्राउंड पर आते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद सभी खिलाड़ी वॉर्म-अप में जुट जाते हैं. एक अन्य वीडियो में कप्तान सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ स्टेडियम की सीढ़ियों से उतरते हुए नजर आ रहे हैं.
First training session for #TeamIndia 🇮🇳🏏#SonySportsNetwork #SLvIND pic.twitter.com/JHlhnbjVHg
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2024
𝐏𝐫𝐚𝐜𝐭𝐢𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 1️⃣ 🏏#SonySportsNetwork #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/TploJUhTdW
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2024
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
Watching #RP17 is 💙🥹#SonySportsNetwork #TeamIndia #SLvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/rDKECWXWEI
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2024
भारत बनाम श्रीलंका टी20I शेड्यूल
- पहला टी20I : 27 जुलाई
- दूसरा टी20I : 28 जुलाई
- तीसरा टी20I : 30 जुलाई
( ये सभी मैच श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे )