नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से अपने श्रीलंका दौरे का आगाज करने वाली है. इस दौरे पर टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर होंगे, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए हुए टीम चयन में अहम भूमिका निभाई है. सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या से ऊपर रख 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा 3 वनडे मैचों की सीरीज में कप्तानी करेंगे.
🆙 Next 👉 Sri Lanka 🇱🇰#TeamIndia are back in action with 3 ODIs and 3 T20Is#INDvSL pic.twitter.com/aRqQqxjjV0
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024
रुतुराज लगातार कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 मौचों में 1 अर्धशतक के साथ 133 रन बनाए. गायकवाड़ टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओर से 23 मैचों की 20 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से 633 रन बना चुके हैं. इसके अलवा उन्होंने 6 वनडे मैचों में 1 अर्धशतक के साथ टीम इंडिया के लिए 151 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है.
रिंकू और गायकवाड़ के बाहर होने से नाराज बद्रीनाथ
रुतुराज गायकवाड़ के टीम से बाहर होने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने हैरानी जताते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं पर कटाक्ष किया है. बद्रीनाथ ने रिंकू सिंह को वनडे सीरीज से बाहर करने पर भी चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं. बद्रीनाथ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो इस बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बद्रीनाथ ने इन दोनों खिलाड़ियों को सुझाव दिया है कि अब उन्हें टीम में बने रहने के लिए अपने खेल को बेहतर से कहीं अधिक बेहतर रखना होगा.
बॉलीवुड अभिनेत्रियों से अफेयर और टैटू बनवाना जरूरी
बद्रीनाथ ने टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों के नाम चुने जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'अब खिलाड़ियों को टीम में बने रहने के लिए कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रिश्ता रखना होगा और टैटू बनवाना जरूरी होगा. इसके साथ ही उन्हें एक अच्छा मैनेजर रखना चाहिए. उन्होंने वीडियो में यहां तक कहा कि आपको टीम में बने रहने के लिए एक बुरे आदमी की इमेज चाहिए.