नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बीते मंगलवार को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन टी20 मैचों से पहले जमकर अभ्यास किया. इस अभ्यास सत्र के दौरान भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जुगलबंदी देखी गई. प्रैक्टिस सेशन के दौरान की इन दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
𝗛𝗲𝗮𝗱 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 𝗚𝗮𝘂𝘁𝗮𝗺 𝗚𝗮𝗺𝗯𝗵𝗶𝗿 𝗧𝗮𝗸𝗲𝘀 𝗖𝗵𝗮𝗿𝗴𝗲! 💪#TeamIndia | #SLvIND | @GautamGambhir pic.twitter.com/sbG7VLfXGc
— BCCI (@BCCI) July 23, 2024
हार्दिक और गंभीर ने अभ्यास के दौरान की चर्चा
हार्दिक को रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने बाद टीम का अलगा कप्तान माना जा रहा था, लेकिन बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया. ऐसे में फैंस के द्वारा अनुमान लगाए जा रहे थे कि इससे हार्दिक दुखी हैं. इसके साथ ही हाल ही में हार्दिक पांड्या का उनकी कप्तानी तनाशा के साथ तलाक हुआ है. इसके लेकर भी फैंस उनके परेशान होने और दिक्कतों में होने की उम्मीद लगा रहे हैं. ऐसे में हार्दिक का टीम के साथ होना और अभ्यास सत्र में गौतम गंभीर के साथ लंबी चर्चा करना इन सभी कयासों को खारिज करता है. हार्दिक टीम के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Gautam Gambhir and Hardik Pandya together in the practice session in Sri Lanka. pic.twitter.com/kfUTALodRG
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 24, 2024
गंभीर ने टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान की मदद
गौतम गंभीर का बतौर कोच टीम इंडिया में पहला प्रैक्टिस सेशन था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की ओर से भी शेयर किया गया है. इस वीडियो में गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या से लेकर संजू सैमनस तक के साथ क्रिकेट की बारिकियों को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे को गेंदबाजी के बारे में कुछ समझाते हुए देखे जा सकते हैं.
Hardik Pandya with Head Coach Gautam Gambhir in the practice session. 🇮🇳 pic.twitter.com/PvFy1tt4hZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2024
सूर्यकुमार यादव ने की टीम के सभी खिलाड़ियों से एक साथ बात
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरी टीम के खिलाड़ियों को एक साथ कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके पास टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल भी देखे जा सकते हैं. इस अभ्यास सत्र में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने नेट्स में जमकर पसीना बाहाया तो वहीं गेंदबाजों ने भी पूरी दमखम के साथ गेंदबाजी की. 27 जुलाई को भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलना है.