ETV Bharat / sports

WATCH: प्रैक्टिस सेशन में गंभीर के साथ दिखे हार्दिक पांड्या, मैदान पर हुई लंबी चर्चा - IND vs SL - IND VS SL

IND vs SL T20 : भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से करने वाली है. उससे पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के साथ जुड़कर अभ्यास शुरू कर दिया. तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी टीम के खिलाड़ियों से बात की. पढ़िए पूरी खबर..

Gautam Gambhir and Hardik Pandya
गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या (ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 10:49 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बीते मंगलवार को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन टी20 मैचों से पहले जमकर अभ्यास किया. इस अभ्यास सत्र के दौरान भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जुगलबंदी देखी गई. प्रैक्टिस सेशन के दौरान की इन दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

हार्दिक और गंभीर ने अभ्यास के दौरान की चर्चा
हार्दिक को रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने बाद टीम का अलगा कप्तान माना जा रहा था, लेकिन बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया. ऐसे में फैंस के द्वारा अनुमान लगाए जा रहे थे कि इससे हार्दिक दुखी हैं. इसके साथ ही हाल ही में हार्दिक पांड्या का उनकी कप्तानी तनाशा के साथ तलाक हुआ है. इसके लेकर भी फैंस उनके परेशान होने और दिक्कतों में होने की उम्मीद लगा रहे हैं. ऐसे में हार्दिक का टीम के साथ होना और अभ्यास सत्र में गौतम गंभीर के साथ लंबी चर्चा करना इन सभी कयासों को खारिज करता है. हार्दिक टीम के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

गंभीर ने टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान की मदद
गौतम गंभीर का बतौर कोच टीम इंडिया में पहला प्रैक्टिस सेशन था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की ओर से भी शेयर किया गया है. इस वीडियो में गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या से लेकर संजू सैमनस तक के साथ क्रिकेट की बारिकियों को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे को गेंदबाजी के बारे में कुछ समझाते हुए देखे जा सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव ने की टीम के सभी खिलाड़ियों से एक साथ बात
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरी टीम के खिलाड़ियों को एक साथ कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके पास टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल भी देखे जा सकते हैं. इस अभ्यास सत्र में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने नेट्स में जमकर पसीना बाहाया तो वहीं गेंदबाजों ने भी पूरी दमखम के साथ गेंदबाजी की. 27 जुलाई को भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलना है.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर बहाया पसीना

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बीते मंगलवार को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन टी20 मैचों से पहले जमकर अभ्यास किया. इस अभ्यास सत्र के दौरान भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जुगलबंदी देखी गई. प्रैक्टिस सेशन के दौरान की इन दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

हार्दिक और गंभीर ने अभ्यास के दौरान की चर्चा
हार्दिक को रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने बाद टीम का अलगा कप्तान माना जा रहा था, लेकिन बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया. ऐसे में फैंस के द्वारा अनुमान लगाए जा रहे थे कि इससे हार्दिक दुखी हैं. इसके साथ ही हाल ही में हार्दिक पांड्या का उनकी कप्तानी तनाशा के साथ तलाक हुआ है. इसके लेकर भी फैंस उनके परेशान होने और दिक्कतों में होने की उम्मीद लगा रहे हैं. ऐसे में हार्दिक का टीम के साथ होना और अभ्यास सत्र में गौतम गंभीर के साथ लंबी चर्चा करना इन सभी कयासों को खारिज करता है. हार्दिक टीम के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

गंभीर ने टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान की मदद
गौतम गंभीर का बतौर कोच टीम इंडिया में पहला प्रैक्टिस सेशन था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की ओर से भी शेयर किया गया है. इस वीडियो में गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या से लेकर संजू सैमनस तक के साथ क्रिकेट की बारिकियों को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे को गेंदबाजी के बारे में कुछ समझाते हुए देखे जा सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव ने की टीम के सभी खिलाड़ियों से एक साथ बात
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरी टीम के खिलाड़ियों को एक साथ कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके पास टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल भी देखे जा सकते हैं. इस अभ्यास सत्र में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने नेट्स में जमकर पसीना बाहाया तो वहीं गेंदबाजों ने भी पूरी दमखम के साथ गेंदबाजी की. 27 जुलाई को भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलना है.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर बहाया पसीना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.