ETV Bharat / sports

किस बात की मिली इन खिलाड़ियों को सजा, शानदार प्रदर्शन के बाद भी कटा टीम से पत्ता तो फैंस हुए आग-बबूला - IND VS SL

IND VS SL : श्रीलंका दौरे के लिए हुए टीम के चयन से फैंस नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीसीसीआई की नाइंसाफी पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है. पढ़िए पूरी खबर..

Abhishek Sharma and Rituraj Gaikwad
रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा (ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को तो वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा कौ सौंपी गई है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ की छुट्टी हो गई है. इन दोनों खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिगा गया था, जहां मौके के फायदा उठाते हुए इन दोनों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. इसके बाद श्रीलंका दौरे से इनका पत्ता कट चुका है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है.

शानदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा हुए बाहर
अभिषेक शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज से भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया है. उन्होंने 6 जुलाई को अपना डेब्यू किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उनके अगले ही मैच में अभिषेक शर्मा ने तेज-तर्रार शतक जड़ दिया. उन्होंने 46 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक जडा था. इसके बाद जायसवाल के आते ही उन्हें ओपनिंग से हटा दिया गया और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला. उन्होंने अब तक 5 टी20 मैचों में 1 शतक के साथ 124 रन बनाए हैं. अब उनको इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर कर दिया गया है.

रुतुराज गायकवाड़ का भी कटा टीम से पत्ता
रुतुराज गायकवाड़ भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्होंने एशियन गेम्स में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल भी दिलाया था. रुतुराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और 4 मौचों में 1 अर्धशतक की मदद से 133 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.33 का रहा. गायकवाड़ अब तक टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए 23 मैचों की 20 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 633 रन बना चुके हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है.

भारत के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे और टी20 दोनों टीमों से बाहर रखा गया है. ऐसे में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने इनको किस बात की सजा दी है, ये फैंस की समझ से बाहर हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इनको बाहर किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों की टीम से बाहर करने को फैंस बीसीसीआई की नाइंसाफी बता रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : रियान पराग की खुली किस्तम, टी20 के बाद वनडे टीम में भी मिली जगह, अय्यर की हुई वापसी

नई दिल्ली: भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को तो वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा कौ सौंपी गई है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ की छुट्टी हो गई है. इन दोनों खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिगा गया था, जहां मौके के फायदा उठाते हुए इन दोनों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. इसके बाद श्रीलंका दौरे से इनका पत्ता कट चुका है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है.

शानदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा हुए बाहर
अभिषेक शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज से भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया है. उन्होंने 6 जुलाई को अपना डेब्यू किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उनके अगले ही मैच में अभिषेक शर्मा ने तेज-तर्रार शतक जड़ दिया. उन्होंने 46 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक जडा था. इसके बाद जायसवाल के आते ही उन्हें ओपनिंग से हटा दिया गया और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला. उन्होंने अब तक 5 टी20 मैचों में 1 शतक के साथ 124 रन बनाए हैं. अब उनको इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर कर दिया गया है.

रुतुराज गायकवाड़ का भी कटा टीम से पत्ता
रुतुराज गायकवाड़ भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्होंने एशियन गेम्स में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल भी दिलाया था. रुतुराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और 4 मौचों में 1 अर्धशतक की मदद से 133 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.33 का रहा. गायकवाड़ अब तक टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए 23 मैचों की 20 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 633 रन बना चुके हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है.

भारत के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे और टी20 दोनों टीमों से बाहर रखा गया है. ऐसे में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने इनको किस बात की सजा दी है, ये फैंस की समझ से बाहर हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इनको बाहर किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों की टीम से बाहर करने को फैंस बीसीसीआई की नाइंसाफी बता रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : रियान पराग की खुली किस्तम, टी20 के बाद वनडे टीम में भी मिली जगह, अय्यर की हुई वापसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.