नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज शुक्रवार यानी 8 नवंबर से शुरू होने वाली है. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या भी खेलते हुए दिखाई देंगे. ये रमनदीप सिंह का ये मेडन कॉल है. ये उनकी पहली सीरीज होने वाली है.
इसके साथ ही संजू सैमसन, जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 6 छक्के लगाकर शतक ठोका था, वो भी इस सीरीज में फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार होंगे. लेकिन उससे पहले आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस सीरीज को आप कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं.
Repeat or redemption? 🔄
— JioCinema (@JioCinema) November 4, 2024
Witness the World T20I Champions take on the Proteas in a thrilling T20I series 🔥 Catch all the action LIVE from November 8 on #JioCinema & #Sports18 👈#SAvIND #JioCinemaSports pic.twitter.com/5HduEPUaOJ
कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 8 नवंबर को पहला टी20 मैच खेला जाएगा. ये मैच किंग्समीड ओवर में रात 8 बजे से शुरू होगा. इसके बाद 10, 13 और 15 को क्रमश: दूसरा, तीसरा और चौथी टी20 मैच खेला जाएगा. आगे के बीकी मैच सेंट जार्ज ओवल, सुपरस्पोर्ट पार्क और वान्डेरर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं. इस सीरीज के मैच का प्रसारण भारत के समय के मुताबिक रात 8 बजे होगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली इन 4 मैचों की टी20 सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नहीं की जाएगी. इस सीरीज के सभी मैचों का प्रसारण आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देखा पाएंगे. जियो सिनेमा एप पर ये सीरीज आपको बिना किसी चार्ज के फ्री में देखने के लिए मिलेगी.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल.