मुंबई : पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट के दौरान पानी की कमी के बारे में दर्शकों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए, तीसरे टेस्ट की मेजबानी कर रहे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सुनिश्चित किया है कि दर्शकों के लिए पर्याप्त पीने का पानी होगा.
दक्षिण मुंबई में प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम 1 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. न्यूजीलैंड ने पहले ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.
A tough loss for #TeamIndia in Pune.
— BCCI (@BCCI) October 26, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PlU9iJpGih
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभय हडप ने मंगलवार को ईटीवी भारत को बताया कि सभी पांच दिनों में दर्शकों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
हडप ने बताया, 'इस बार हमने सुनिश्चित किया है कि पीने का पानी सामान्य से डेढ़ गुना ज़्यादा हो. हर बार हम 20 लीटर के 550 जार प्रतिदिन का ऑर्डर देते हैं, लेकिन इस बार हमने 20 लीटर के 750 जार प्रतिदिन का ऑर्डर दिया है और इसलिए स्टेडियम में दर्शकों के लिए पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध होगा'.
उन्होंने यह भी कहा कि खेल देखने आने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए स्टैंड के नीचे पानी के स्टॉल लगाए जाएंगे. समझा जाता है कि ज़्यादा पानी का ऑर्डर दिया गया है क्योंकि यहां का मौसम हमेशा नम रहता है और वानखेड़े अरब सागर के पास है, इसलिए इस क्षेत्र में नमी ज़्यादा है.
पुणे में हुए दूसरे टेस्ट मैच में पानी की कमी का मुद्दा चर्चा का विषय रहा.
न्यूज़ीलैंड ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट और पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करके 3 मैचों की सीरीज पहले ही जीत ली है. मुंबई ने पहले भी यादगार टेस्ट मैचों की मेजबानी की है और अब यहां एक और टेस्ट मैच होने वाला है.