नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था, जहां भारतीय टीम को 28 रनों से इंग्लैंड के हाथों करारी हार मिली थी. अब टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए हैदराबाद से विशाखापट्टनम पहुंच चुकी है. भारतीय टीम की इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बीसीसीआई ने शेयर किया है.
-
Presenting Sounds 🎧 of #TeamIndia's travel day!
— BCCI (@BCCI) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Hyderabad ✈️ Vizag #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bTcXWMhMbM
">Presenting Sounds 🎧 of #TeamIndia's travel day!
— BCCI (@BCCI) January 30, 2024
Hyderabad ✈️ Vizag #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bTcXWMhMbMPresenting Sounds 🎧 of #TeamIndia's travel day!
— BCCI (@BCCI) January 30, 2024
Hyderabad ✈️ Vizag #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bTcXWMhMbM
टीम इंडिया का वाइजैग में हुआ दोरदार स्वागत
इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी हैदराबाद एयरपोर्ट से विशाखापट्टनम के लिए उड़ान भरते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल शुरुआत में साथ में नजर आ रहे हैं और उड़ान भरकर खिलाड़ी विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं तो उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया जाता है. होटल में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत माला पहनाकर किया जाता है. इस दौरान फैंस भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए आए होते हैं.
इस सीरीज में पहले मैच में हार के साथ इंग्लैंड ने 1-0 से भारत पर बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीत सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी. इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में तीन बड़े बदलाव हुए हैं. टीम में चोटिल रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को बाहर कर सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में टीम में पहले से शामिल रजत पाटिदार और ध्रुव जुरैल को भी आजमाया जा सकता है.
ये खबर भी पढ़े: भारत की जीत पर जय शाह ने दी बधाई, जानिए किन खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से मचाया हल्ला |