नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की है. धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराया है. इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2 शतक और 1 अर्शशतकीय पारी खेली है. रोहित ने इस सीरीज की 10 पारियों में 400 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ने सीरीज के बाद एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने संन्यास के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल उन्हें अच्छा फील हो रहा है उनको जब लगेगा कि वह संन्याल ले लेंगे. 'रोहित शर्मा ने कहा, 'अगर एक दिन मैं जागूंगा और महसूस करूंगा कि मैं अच्छा नहीं हूं, तो मैं क्रिकेट से दूर हो जाऊंगा. मुझे लगता है कि पिछले 2-3 सालों में मैंने अपने खेल में सुधार किया है.
रोहित शर्मा ने जीत के बाद भारतीय गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित ने यशस्वी जायसवाल की भी जमकर तारीफ की है. फिलहाल भारतीय खिलाड़ी सीरीज के बाद आईपीएल खेलेंगे.
बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है. भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है. आईपीएल के तुरंत बाद जून में टी20 विश्व कप खेला जाएगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही खेलेगी. विराट कोहली भी इस आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे.