नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत राजकोट से होने वाली है. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज और अपने जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन के बारे में बात की है. दरअसल अश्विन अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे करने से केवल 1 विकेट दूर हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि अश्विन के इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं. बता दें कि अश्विन के पास राजकोट में अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे करने का मौका होगा. उनके नाम इस समय 499 विकेट दर्ज हैं.
जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए मीडिया से कहा कि, 'वो निश्चित तौर पर राजकोट की इस पिच पर 500 विकेट पूरे करेंगे. मैं उनको ऐसा करते हुए देखने के लिए काफी ज्यादा रोमांचित हूं. मैं पिछले 12-13 साल से उनके साथ खेल रहा हूं. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट अपने नाम करना एक बड़ी उपलब्धि हैं. उन्हें ये पिछले मैच में ही हासिल कर लेना चाहिए था लेकिन वो दुर्भाग्यवश नहीं हो पाया. लेकिन कोई बात नहीं. सब किस्मत का खेल है, जो किस्मत में जब लिखा होगा वो तब ही होगा. अश्विन राजकोट में मेरे गृहनगर में 500 विकेट हासिल कर लेंगे'.
बता दें कि रविंद्र जडेजा भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में खेले थे. उन्हें हैदराबाद टेस्ट में चोट लगी थी, जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे और विशाखापट्टनम में नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वो तीसरे मैच में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. राजकोट में जहां एक ओर जडेजा की वापसी टीम के लिए शुभ साबित हो सकती है तो वहीं, अश्विन भी अपने 500 विकेट पूरे कर इतिहास रच सकते हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 पूरे करने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं.