लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि अगर विराट कोहली भारत के कप्तान होते तो मेजबान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट में हार का सामना नहीं करना पड़ता. उनका मानना है कि रोहित शर्मा मैच के दौरान पूरी तरह से खोए रहे. पहली पारी में 190 रन की मजबूत बढ़त बनाने के बावजूद कोहली के बिना खेल रहे भारत को स्पिन की अनुकूल परिस्थितियों में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लैंड ने पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
यह हैदराबाद में भारत की पहली टेस्ट हार थी. कोहली निजी कारणों से शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए जबकि विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. वॉन ने यूट्यूब चैनल ‘क्लब प्रेयरी फायर’ पर कहा, ‘उन्हें टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी की काफी कमी खली. उस हफ्ते विराट की कप्तानी में भारत मैच नहीं हारता’.
-
Michael Vaughan said, "India miss Virat Kohli's captaincy massively in Test cricket. Under Virat's captaincy, India wouldn't have lost 1st Test. Rohit is a legend and a great player, but I felt he just switched off completely". (Club Prairie Fire show). pic.twitter.com/AzUKRFhnGH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Michael Vaughan said, "India miss Virat Kohli's captaincy massively in Test cricket. Under Virat's captaincy, India wouldn't have lost 1st Test. Rohit is a legend and a great player, but I felt he just switched off completely". (Club Prairie Fire show). pic.twitter.com/AzUKRFhnGH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 31, 2024Michael Vaughan said, "India miss Virat Kohli's captaincy massively in Test cricket. Under Virat's captaincy, India wouldn't have lost 1st Test. Rohit is a legend and a great player, but I felt he just switched off completely". (Club Prairie Fire show). pic.twitter.com/AzUKRFhnGH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 31, 2024
वॉन ने मैच के दौरान रोहित के नेतृत्व की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘रोहित एक दिग्गज और महान खिलाड़ी हैं लेकिन मुझे लगा कि वह पूरी तरह खोया हुआ था. मुझे लगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत ही औसत थी. मुझे नहीं लगता कि उसने क्षेत्ररक्षण में चतुराई भरे बदलाव किए या गेंदबाजी में बदलाव को लेकर सक्रिय था’.
वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा था, ‘और उनके पास ओली पोप के स्वीप या रिवर्स स्वीप का कोई जवाब नहीं था’. वॉन ने पिछले सप्ताह सीरीज के शुरूआती मैच के दौरान सक्रिय नहीं रहने के लिए भी रोहित की आलोचना की थी. कोहली ने 2022 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. उनकी कप्तानी में टीम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी.