ETV Bharat / sports

अबुधाबी में एक हफ्ते के ब्रेक के बाद तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट पहुंची इंग्लैंड की टीम - ईसीबी

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इससे पहले सोमवार को अबुधाबी में एक हफ्ता बिताने के बाद इंग्लैंड की टीम राजकोट पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर.

england cricket team
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2024, 10:27 PM IST

राजकोट : अबुधाबी में एक सप्ताह बिताने के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे तीन मैचों में खेलने के लिए सोमवार को यहां पहुंची. श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से यहां खेला जाएगा.

विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच में 106 रन की हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच 10 दिन का अंतर होने के कारण एक सप्ताह के विश्राम के लिए अबुधाबी चले गए थे जहां उन्होंने आराम करने के अलावा गोल्फ खेलने में समय बिताया.

इंग्लैंड की टीम मंगलवार की सुबह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में अभ्यास करेगी जबकि भारतीय खिलाड़ी दोपहर के बाद अभ्यास सत्र में भाग लेंगे. भारत लौटने से पहले इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा क्योंकि उसके मुख्य स्पिनर जैक लीच घुटने की चोट के कारण श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए.

इंग्लैंड ने उपमहाद्वीप में अभ्यास मैच खेलने के बजाय भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अबुधाबी में अनुकूलन शिविर में भाग लिया था. श्रृंखला से पहले लगाए गए इस शिविर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए कड़ा अभ्यास किया था.

इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरे मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज नहीं टिक पाए. भारत ने यह मैच जीत कर श्रृंखला बराबर की.

तीसरा टेस्ट मैच राजकोट, चौथा मैच रांची और पांचवा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

राजकोट : अबुधाबी में एक सप्ताह बिताने के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे तीन मैचों में खेलने के लिए सोमवार को यहां पहुंची. श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से यहां खेला जाएगा.

विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच में 106 रन की हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच 10 दिन का अंतर होने के कारण एक सप्ताह के विश्राम के लिए अबुधाबी चले गए थे जहां उन्होंने आराम करने के अलावा गोल्फ खेलने में समय बिताया.

इंग्लैंड की टीम मंगलवार की सुबह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में अभ्यास करेगी जबकि भारतीय खिलाड़ी दोपहर के बाद अभ्यास सत्र में भाग लेंगे. भारत लौटने से पहले इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा क्योंकि उसके मुख्य स्पिनर जैक लीच घुटने की चोट के कारण श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए.

इंग्लैंड ने उपमहाद्वीप में अभ्यास मैच खेलने के बजाय भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अबुधाबी में अनुकूलन शिविर में भाग लिया था. श्रृंखला से पहले लगाए गए इस शिविर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए कड़ा अभ्यास किया था.

इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरे मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज नहीं टिक पाए. भारत ने यह मैच जीत कर श्रृंखला बराबर की.

तीसरा टेस्ट मैच राजकोट, चौथा मैच रांची और पांचवा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.