ETV Bharat / sports

बेन स्टोक्स डीआरएस से हुए नाखुश, अंपायर्स कॉल को लेकर की बड़ी अपील

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को भारत के हाथों राजकोट में करारी हार का समाना करना पड़ा, इसके बाद उन्होंने डीआरएस के इस्तेमाल पर बड़ी बात कही है.

Ben Stokes
बेन स्टोक्स
author img

By IANS

Published : Feb 19, 2024, 4:06 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने राजकोट में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 432 रन की हार के बाद बड़ी बात बोली है. उन्होंने डीआरएस में 'अंपायर कॉल' को खत्म करने की अपील की है. इस मैच में जब जैक क्रॉली आउट हुए तब डीआरएस में अंपायर कॉल के चलते फैसला दिया गया जो इंग्लैंड के हक में नहीं गया.

बेन स्टोक्स को जैक क्रॉली का एलबीडब्ल्यू आउट होना हैरान करने वाला लगा, क्योंकि डीआरएस से पता चला कि गेंद स्टंप्स पर नहीं लग रही थी. फिर भी मैदानी फैसला बरकरार रहा और डीआरएस ने इस फैसले को 'अंपायर कॉल' की तरफ भेज दिया. स्टोक्स के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम को मैच के बाद मैच रेफरी से बात करते हुए जैक क्रॉली के आउट पर स्पष्टीकरण मांगते हुए देखा गया.

ईएसपीएन ने स्टोक्स के हवाले से कहा, 'जब रिप्ले हुआ तो हम जैक के डीआरएस के बारे में कुछ स्पष्टता चाहते थे. रीप्ले में गेंद स्पष्ट रूप से स्टंप को मिस कर रही थी. इसलिए जब इसे अंपायर का कॉल दिया गया और गेंद वास्तव में स्टंप से नहीं टकराई, तो हम थोड़ा हैरान थे. इसलिए हम हॉक-आई के लोगों से कुछ स्पष्टता चाहते थे'.

स्टोक्स ने कहा, 'इस पर उन्होंने जवाब दिया कि गेंद स्टंप को लग रही थी लेकिन प्रोजेक्शन गलत था. मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब है, लेकिन कुछ गड़बड़ी जरूर हुई. यहां जो कुछ हुआ है, उस पर मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं, जैसा कि मैंने पिछले सप्ताह भी नहीं किया था. यह सिर्फ जानने की कोशिश है कि क्या चल रहा है'. हालांकि, स्टोक्स ने इंग्लैंड की हार के लिए ऐसी कॉलों को जिम्मेदार ठहराने से इनकार कर दिया लेकिन डीआरएस के लिए 'अंपायर कॉल' नियम को खत्म करने की मांग की है.

ये खबर भी पढ़ें : बेन स्टोक्स के लिए फिर 'काल' बनकर आए अश्विन, टेस्ट में 12वीं बार बनाया अपना शिकार

नई दिल्ली: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने राजकोट में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 432 रन की हार के बाद बड़ी बात बोली है. उन्होंने डीआरएस में 'अंपायर कॉल' को खत्म करने की अपील की है. इस मैच में जब जैक क्रॉली आउट हुए तब डीआरएस में अंपायर कॉल के चलते फैसला दिया गया जो इंग्लैंड के हक में नहीं गया.

बेन स्टोक्स को जैक क्रॉली का एलबीडब्ल्यू आउट होना हैरान करने वाला लगा, क्योंकि डीआरएस से पता चला कि गेंद स्टंप्स पर नहीं लग रही थी. फिर भी मैदानी फैसला बरकरार रहा और डीआरएस ने इस फैसले को 'अंपायर कॉल' की तरफ भेज दिया. स्टोक्स के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम को मैच के बाद मैच रेफरी से बात करते हुए जैक क्रॉली के आउट पर स्पष्टीकरण मांगते हुए देखा गया.

ईएसपीएन ने स्टोक्स के हवाले से कहा, 'जब रिप्ले हुआ तो हम जैक के डीआरएस के बारे में कुछ स्पष्टता चाहते थे. रीप्ले में गेंद स्पष्ट रूप से स्टंप को मिस कर रही थी. इसलिए जब इसे अंपायर का कॉल दिया गया और गेंद वास्तव में स्टंप से नहीं टकराई, तो हम थोड़ा हैरान थे. इसलिए हम हॉक-आई के लोगों से कुछ स्पष्टता चाहते थे'.

स्टोक्स ने कहा, 'इस पर उन्होंने जवाब दिया कि गेंद स्टंप को लग रही थी लेकिन प्रोजेक्शन गलत था. मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब है, लेकिन कुछ गड़बड़ी जरूर हुई. यहां जो कुछ हुआ है, उस पर मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं, जैसा कि मैंने पिछले सप्ताह भी नहीं किया था. यह सिर्फ जानने की कोशिश है कि क्या चल रहा है'. हालांकि, स्टोक्स ने इंग्लैंड की हार के लिए ऐसी कॉलों को जिम्मेदार ठहराने से इनकार कर दिया लेकिन डीआरएस के लिए 'अंपायर कॉल' नियम को खत्म करने की मांग की है.

ये खबर भी पढ़ें : बेन स्टोक्स के लिए फिर 'काल' बनकर आए अश्विन, टेस्ट में 12वीं बार बनाया अपना शिकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.