राजकोट: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने 100वें टेस्ट मैच को लेकर बनी ‘हाइप’ को कम करने की कोशिश करते हुए बुधवार को कहा कि उपलब्धियां अपनी जगह होती हैं लेकिन वह इस मैच में भारतीय दर्शकों के सामने भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं. स्टोक्स भारत के खिलाफ गुरुवार को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जब इंग्लैंड की अगुवाई करने के लिए उतरेंगे तो वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले अपने देश के 16वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इस आक्रामक बल्लेबाज ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी इस उपलब्धि को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश की.
स्टोक्स से जब उनकी इस उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘उपलब्धियां अपनी जगह होती हैं लेकिन मैंने हमेशा भारत के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाया है, क्योंकि इसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा और लोगों की काफी दिलचस्पी होती है. जब आप विकेट देखते हो तो उसमें कुछ दरार होती हैं। यह समय ही बताएगा कि मैच में उनकी भूमिका होगी या नहीं। मैं पिच के बारे में अभी से बहुत अधिक नहीं सोचना चाहता हूं लेकिन आपके पास रणनीति होनी चाहिए जो आप अपने खिलाड़ियों को बताओगे’.
स्टोक्स से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस गेंदबाज के लिए कुछ खास रणनीति बनाई है, उन्होंने कहा, ‘नहीं वास्तव में ऐसा नहीं है. जसप्रीत बुमराह निसंदेह अविश्वसनीय गेंदबाज है. वह लंबे समय से यह साबित कर रहा है और उसने पहले दो मैच में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे लगता है कि हर किसी को केवल बुमराह का सामना करने के बारे में सोचने की बजाय अपने तरीके से खेलना होगा. हमें उसके खिलाफ भी रन बनाने होंगे और हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे. लेकिन जब आप ऐसा नहीं कर पाते हो तो गेंदबाज को भी श्रेय देना चाहिए और जसप्रीत ने पहले दो मैच में बेजोड़ गेंदबाजी की’.
स्टोक्स इस बात से सहमत नहीं दिखे की विराट कोहली और केएल राहुल की अनुपस्थिति का इंग्लैंड को फायदा मिलेगा. कोहली निजी कारणों से पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं जबकि राहुल पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.स्टोक्स ने कहा, ‘राहुल पहले मैच में चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह बाहर हो गए। विराट इस श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं. मुझे यह पसंद नहीं है कि इसे हमारे लिए फायदा और भारत के लिए नुकसान के रूप में दिखाया जाए. विराट इस सीरीज में क्यों नहीं खेल रहे हैं, इसकी कुछ खास वजह है और इसे किसी टीम के फायदे या नुकसान के रूप में प्रदर्शित नहीं करना चाहिए. विराट के साथ हमारी शुभकामनाएं हैं. आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं. उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेगा’.
बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेला गया पहला मैच जीता था जबकि भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच में जीत दर्ज करके वापसी की थी. भारत की दूसरे टेस्ट में जीत के नायक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने नौ विकेट हासिल किए.
ये खबर भी पढ़ें : इंग्लैंड को हराना मुश्किल नहीं, वे बस अलग तरह से खेलते हैं: जडेजा |