नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह जानकारी दी है. बीसीसीआई द्वारा जारी तीन मैचों के लिए स्क्वाड में विराट कोहली का नाम नहीं है. वह सीरीज में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विराट कोहली बाकी बचे तीन मैचों के लिए व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध होने में असमर्थ हैं. बोर्ड विराट कोहली के निर्णय का सम्मान और पूर्ण समर्थन करता है.
भारतीय टीम के नए तीन मैचों के स्क्वाड में नए गेंदबाज आकाशदीप को जगह दी गई है. आवेश खान को स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर को भी अंतिम तीन मैचों के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की वापसी हुई है लेकिन बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि रविंद्र जडेजा और केएल राहुल का टीम में शामिल करना बीसीसीआई की मेडिकल टीम के क्लियरेंस पर निर्भर करेगा.
सरफराज खान को भी स्क्वाड में बरकरार रखा गया है. दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल की जगह उनको शामिल किया गया था. हालांकि, केएल राहुल वापस आ गए हैं और अय्यर को चोट के चलते बाहर किया गया है. केएस भरत और ध्रुव जुरेल विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल रहेंगे. वहीं, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को भी आखिरी तीन मैचों के लिए बरकरार रखा गया है.
आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड -
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) मुकेश कुमार, आकाश दीप.