धर्मशाला: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को तीसरे ही दिन एक पारी और 64 रनों से हरा दिया है. इस जीत में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का अहम योगदान रहा है. उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड पहली पारी में 218 रनों पर ढेर हो गई.
भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए और इंग्लैंड पर 259 रनों की लीड हासिल की. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने पारी और 64 रनों से मैच जीत लिया. धर्मशाला टेस्ट में मिली इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड को 4-1 से धूल चटा दी है.
इंग्लैंड की पहली पारी - इंग्लैंड ने पहली पारी में 57.4 ओवर में अपने 10 विकेट 218 रनों पर खो दिए थे. जैक क्रॉली ही पहली पारी में सिर्फ अर्धशतक लगा पाए थे. उन्होंने 108 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के के साथ 79 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक भी नहीं बना पाया था. इस पारी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए थे.
भारत की पहली पारी - भारत ने पहली पारी में 124.1 ओवर में अपने 10 विकेट 477 रनों पर गंवाए थे. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 162 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए. शुभमन गिल ने 150 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों के साथ 110 रन बनाए. यशस्वी जासवाल ने 57, सरफराज खान ने 56 और देवदत्त पडिक्कल ने 65 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 5 विकेट हासिल किए थे. भारत ने 477 की मदद से इंग्लैंड पर 259 की लीड बनाई थी.
इंग्लैंड की दूसरी पारी - इंग्लैंड भारत की 259 रनों की लीड से पहले ही ऑलआउट हो गया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 48.1 ओवर में अपने 10 विकेट 195 रनों पर गंवा दिए. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में केवल अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 128 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाए. इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए. तो वहीं कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के 195 रनों पर ढेर होते ही भारत ने पारी और 64 रनों से मैच जीत लिया.