नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया धर्मशाला में पांचवां और सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच इंग्लैंड के साथ 7 मार्च से खेलने वाली है. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. टीम ने कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की अगुआई में बीते मंगलवार को जमकर अभ्यास किया. इस अभ्यास सत्र से पता लगाया जा सकता टीम की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.
पाडिक्कल काट सकते हैं पाटीदार का पत्ता
टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में देवदत्त पाडिक्कल ने नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की है. ऐसे में हो सकता है कि रोहित और राहुल उन्हें खराब फॉर्म से गुजर रहे रजत पाटीदार की जगह पर प्लेइंग 11 में मौका दें. रजत भारत के लिए पिछले तीन मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वो 2 पारियों में शून्य पर भी वापस लौट गए हैं. अब देवदत्त पाडिक्कल को अगर मौका दिया जाता है तो वो इस मौके को भुनाना चाहेंगे.
बुमराह के आने से बाहर हो सकते हैं आकाश
इस मैच से रोहित शर्मा आकाश दीप को बाहर कर सकते हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो चुकी है. धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के पेस अटैक के साथ टीम मैदान पर उतर सकती है. इस मैच में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव भारत के तीन प्रमुख स्पिनर हो सकते हैं. रोहित गेंदबाजी में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
- रोहित शर्मा
- यशस्वी जासवाल
- शुभमन गिल
- देवदत्त पाडिक्कल
- सरफराज खान
- ध्रुव जुरैल
- रविंद्र जडेजा
- रविचंद्रन अश्विन
- कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज