नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवे और अंतिम मैच में भारत के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च से शुरु होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. उनको टीम में तीन टेस्ट मैच में लगातार फ्लॉप रहने वाले रजत पाटीदार की जगह पर प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. खबरों की माने तो उनको धर्मशाला में टेस्ट कैप दी जाएगी.
इस सीरीज में भारत के लिए रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप समते 4 खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है. अब अगर देवदत्त पडिक्कल इस सीरीज में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करते हैं तो वो इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगा. देवदत्त पडिक्कल को इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पहली बार साल 2021 में इंडिया की टीम में शामिल किया गया था. तब उन्होंने भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 2 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम सिर्फ 38 रन दर्ज हैं.
अब देवदत्त पडिक्कल के पास मौका होगा कि वो भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू करें और शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम योगदान दें. पडिक्कल भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह पर शामिल किया गया था. राहुल चोट के कारण हैदराबाद टेस्ट के बाद टीम से बाहर हो गए थे. वो अभी तक फिट नहीं हुए हैं और पांचवा टेस्ट भी मिस करने वाले हैं. ऐसे में अब पडिक्कल को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. इस सीरीज के 4 मैचों के बाद भारत 3-1 से अजेय हैं.