धर्मशाला: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक बनाकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे कि तभी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लगभग 9 महीने बाद गेंद डाली और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. भारतीय फैंस के अलावा इग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भी ये देख हैरान रह गए कि जो गेंदबाज गेंदबाजी ही नहीं करता है, जिसने इस सीरीज में अभी तक एक गेंद तक नहीं डाली और जिसे गेंदबाजी किए हुए लगभग 9 महीने से ज्यााद का समय हो गए. उनसे अपनी पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज रोहित शर्मा की गिल्लियां हवा में बिखेर दीं.
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. इस मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में जब रोहित शर्मा 103 रन बनाकर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब बेन स्टोक्स भारत की पारी का 62वां ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने रोहित शर्मा को पूरी तरह से खोलकर रख दिया और क्लीन बोल्ड करते हुए उनकी गिल्लियां हवा में उड़ा दीं. इस नजारे को देख रोहित शर्मा समेत मैदान पर मौजूद हर दर्शक सन्न रह गया.
इस मैच में रोहित शर्मा ने 154 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया. वो 103 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आपको बता दें कि स्टोक्स पिछले साल एशेज सीरीज में चोटिल हो गए थे. स्टोक्स ने घुटने में लगी चोट के बाद से गेंदबाजी से दूरी बना ली थी और तब से अब तक उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने 2023 में जून के महीने में अंतिम बार गेंदबाजी की थी. अब लगभग 9 महीन और 7 दिन बाद उन्होंने गेंदबाजी की है. यहां तक कि वो वनडे विश्व कप 2023 में भी इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए थे.
अब स्टोक्स के नाम 102 टेस्टे मैचों में 198 विकेट दर्ज हो गए हैं. इस मैच में इंग्लैंड 218 रन पर पहली पारी में ऑलआउट हो गई थी. भारत अब तक पहली पारी में 3 विकेट पर 316 रन बना चुकी है. टीम इंडिया इंग्लैंड से इस समय 98 रन आगे हैं.