रांची : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा चौथा टेस्ट मुकाबला चौथे दिन रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 307 रनों पर ऑलआउट हो गई. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भारतीय स्पिनरों के आगे घुठने टेक दिए और एक के बाद एक अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट खो दिए.
पहले सेशन में भारतीय टीम पूरी तरह से आउट हो गई. ध्रुव जुरैल ने 90 रन की शानदार पारी खेली. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने चायकाल तक एक के बाद एक पांच विकेट खोए. ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेट का लिया उन्होंने 15 रन बनाए.
उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ओली पोप ने भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके वह बिना खाता खोले अश्विन के शिकार हो गए. पहली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 11 रन के निजि स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. कप्तान बेन स्टोक भी 4 कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए.
जैक क्रॉली ने दूसरी पारी में जरूर शानदार पारी खेली. उन्होंने 91 गेंदों में 60 रन बनाए. फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत पर 166 रनों की बढ़त बनाए हुए हैं. जॉनी बेरिस्टो और बेन फॉक्स क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.