रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन से भारतीय टीम का दबदबा देखने के लिए मिला. टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहले सेशन में ही धराशायी कर दिया. भारत के लिए डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर पहला सेशन भारत ने जीता लिया है. लंच तक इंग्लैंड की टीम 24.1 ओवर में 122 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी हैं.
पहले सेशन में दिखा आकाश दीप का जलवा
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्ट का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारत ने गलत साबित कर दिया. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट पारी की शुरुआत करने के लिए आए लेकिन रांची की पिच पर शुरुआत से ही इंडियन गेंदबाजों का दबदबा देखने के लिए मिला. डेब्यू मैच पर आकाश दीप की तेज गेंदों का इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. उनकी उछाल भरी गेंदों से शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाज दिक्कत में नजर आए.
आकाश ने अपना दबदबा कामय रखते हुए पारी के 10वें ओवर में बेन डकेट को 11 रनों के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ध्रुव जुरैल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने ओली पोप को शून्य के स्कोर पर पवेलियन की रहा दिखा. जैक क्रॉली बड़ी पारी खेल पाते उससे पहले आकाश ने क्रॉली को भी बोल्ड कर दिया. वो 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद रविचंद्रन अश्विन एक्शन में आए और उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को 38 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. इसके बाद भारत को अंतिम विकेट लंच से ठीक पहले रविंद्र जडेजा ने दिलाई. उन्होंने बेन स्टोक्स को 3 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा. लंच के समय तक इंग्लैंड के लिए जो रूट 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.