राजकोट: भारत और इंग्लैंड़ के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन मैदान पर कुछ ऐसा नजारा देखने के लिए मिला जिसे देख सब हैरान रह गए. दरअसल भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की एक बड़ी गलती की सजा टीम इंडिया को मिली. फील्ड अंपायर ने अश्विन को डेंजर एरिया में भागने का दोषी पाया और टीम इंडिया पर 5 रनों की पेन्लटी लगा दी. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम के खाते में 5 रन एड कर दिए गए हैं. अब इंग्लैंड जब अपनी पारी की शुरुआत करेगी तो जीरो बॉल और जीरो विकेट होने के वाबजूद पहली गेंद से ही उनके स्कोर बोर्ड पर 5 रन जुडे हुए नजर आएंगे.
आपको बता दें कि भारत के लिए दूसरे दिन के पहले सत्र में रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरैल बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान टीम इंडिया की पारी का 102वां ओवर इंग्लैंड की ओर से रिहान अहमद डालने के लिए आए. उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर अश्विन ने बॉल को खेला और वो रन लेने के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान अश्विन अनजाने में पिच के बीच में दौड़ते हुए नजर आए. वो पिच के डेंजर एरिया में दौड़ रहे थे जहां दौड़ना मना है. ऐसे में अंपायर ने उन्हें दोषी पाया और इंडियन क्रिकेट टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी.
बताते चलें कि पिच के बीच में दौड़ने का दोषी पाए जाने पर पहली बार अंपायर आपको वॉर्निंग देता है और दूसरी बार आप पर पेनल्टी लगाते हैं. तो इस मैच के पहले दिन जब रविंद्र जडेजा क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वो भी गलती से पिच के बीच दौड़ पड़े थे. उस समय फील्ड अंपयार ने टीम इंडिया को पिच के बीच में दौड़ने के लिए पहली वॉर्निंग दी थी और जब अश्विन ने भी ऐसा किया तो भारतीय टीम पर अंपायर द्वारा 5 रनों की पेनल्टी लगाई गई.
इस मैच में भारत ने पहली पारी में अब तक 126 ओवर में 9 विकेट खोकर 424 रन बना लिए हैं. इसमें रोहित शर्मा के 131, रविंद्र जडेजा के 112 रन भी दर्ज हैं.