ETV Bharat / sports

राजकोट में सरफराज-जुरैल कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू, इस मैदान पर रूट और डकेट का चलता है बल्ला

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हो रहा है. दोनों टीमों के बीच हाइस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. जो रूट, बैन डकेट के नाम इस स्टेडियम में एक-एक शतक है. जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम में शामिल होते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. पढ़ें पूरी खबर....

भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 11:06 AM IST

राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से राजकोट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतरे वाली है. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम एक मुकाबला पहले भी खेल चुकी है दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिलचस्प और हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है.

भारत की बात करें तो मैनेजमेंट इस मुकाबले में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का टेस्ट डेब्यू करा सकता है. केएल राहुल की इंजरी पूरी तरह से ठीक न होने की वजह से सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू लगभग तय हो चुका है. वहीं, विकेटकीपर केएस भरत के हैदराबाद और विशाखापत्तनम टेस्ट में खास प्रदर्शन न करने की वजह से ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. साथ ही भारत रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल समेत तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है.

जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट मुकाबले में आराम दिया जाता है या फिर शामिल किया जाता है यह देखना दिलचस्प होगा. अगर बुमराह को आराम दिया जाता है तो मुकेश कुमार के साथ मोहम्मद सिराज को मैदान पर देखा जा सकता है. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जैक लीच चोट की वजह से अपने वतन वापस लौट चुके हैं. उनकी जगह किसी खिलाड़ी की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इंग्लैंड के पास स्पिन अटैक और विकल्प मौजूद है. रेहान अहमद, शोएब बशीर, टॉम हार्टले स्पिन विकल्प मौजूद है. रूट भी पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका निभाते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान जेम्स एंडरसन को हाथो में हो सकती है.

रूट और डकेट लगा चुके हैं शतक
इस मैदान पर भारत को जो रूट और बेन डकेट से बचकर रहना होगा. दोनों बल्लेबाज इस मैदान पर भारत के खिलाफ शतक ठोक चुके हैं. हालांकि, रविंद्र जडेजा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 100 रन बनाए थे. रविचंद्रन अश्विन के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने टेस्ट में यहां 9 विकेट हासिल की हैं. भारत ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ उच्चतम स्कोर 649 रन बनाए थे.

पिच रिपोर्ट
राजकोट की पिच पर इससे पहले दो मुकाबले खेले गए हैं. दोनों हाईस्कोरिंग मुकाबलों में भारत ने बड़ा स्कोर बनाया है. जबकि इंग्लैंड ने भी अच्छा खासा स्कोर इस मैदान पर बनाया है. तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट की पिच शानदार होने वाली है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि स्पिनर मैच में जल्दी गेंदबाजी करते नजर आएंगे. तेज गेंदबाजों को यहां विकेट हासिल करने और विकेट लेने के लिए असाधारण प्रयास करना होगा.

संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, ओली रोबिंसन

भारत - रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें : राजकोट में कोई टेस्ट मैच नहीं हारा भारत, वेस्टइंडीज को मिली थी करारी शिकस्त, जानें ग्राउंड के आंकड़े

राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से राजकोट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतरे वाली है. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम एक मुकाबला पहले भी खेल चुकी है दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिलचस्प और हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है.

भारत की बात करें तो मैनेजमेंट इस मुकाबले में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का टेस्ट डेब्यू करा सकता है. केएल राहुल की इंजरी पूरी तरह से ठीक न होने की वजह से सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू लगभग तय हो चुका है. वहीं, विकेटकीपर केएस भरत के हैदराबाद और विशाखापत्तनम टेस्ट में खास प्रदर्शन न करने की वजह से ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. साथ ही भारत रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल समेत तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है.

जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट मुकाबले में आराम दिया जाता है या फिर शामिल किया जाता है यह देखना दिलचस्प होगा. अगर बुमराह को आराम दिया जाता है तो मुकेश कुमार के साथ मोहम्मद सिराज को मैदान पर देखा जा सकता है. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जैक लीच चोट की वजह से अपने वतन वापस लौट चुके हैं. उनकी जगह किसी खिलाड़ी की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इंग्लैंड के पास स्पिन अटैक और विकल्प मौजूद है. रेहान अहमद, शोएब बशीर, टॉम हार्टले स्पिन विकल्प मौजूद है. रूट भी पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका निभाते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान जेम्स एंडरसन को हाथो में हो सकती है.

रूट और डकेट लगा चुके हैं शतक
इस मैदान पर भारत को जो रूट और बेन डकेट से बचकर रहना होगा. दोनों बल्लेबाज इस मैदान पर भारत के खिलाफ शतक ठोक चुके हैं. हालांकि, रविंद्र जडेजा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 100 रन बनाए थे. रविचंद्रन अश्विन के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने टेस्ट में यहां 9 विकेट हासिल की हैं. भारत ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ उच्चतम स्कोर 649 रन बनाए थे.

पिच रिपोर्ट
राजकोट की पिच पर इससे पहले दो मुकाबले खेले गए हैं. दोनों हाईस्कोरिंग मुकाबलों में भारत ने बड़ा स्कोर बनाया है. जबकि इंग्लैंड ने भी अच्छा खासा स्कोर इस मैदान पर बनाया है. तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट की पिच शानदार होने वाली है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि स्पिनर मैच में जल्दी गेंदबाजी करते नजर आएंगे. तेज गेंदबाजों को यहां विकेट हासिल करने और विकेट लेने के लिए असाधारण प्रयास करना होगा.

संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, ओली रोबिंसन

भारत - रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें : राजकोट में कोई टेस्ट मैच नहीं हारा भारत, वेस्टइंडीज को मिली थी करारी शिकस्त, जानें ग्राउंड के आंकड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.