राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है. राजकोट में 15 फरवरी से होने वाले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है. इस बार इंग्लैंड दो-दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने वाली है. पिछले दो टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड तीन स्पिनर और एक तेज गेंदबाज के साथ उतरा था.
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच चोट के चलते बाकी तीन मैचों के लिए टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे. उनको दुबई से ही इंग्लैंड लौटना पड़ा था. उनकी जगह स्क्वाड में किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. बशीर अहमद को तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई है. उनकी जगह टीम में मार्क वुड को वापस लाया गया है. तेज गेंदबाजी की कमान मार्क वुड और जेम्स एंडरसन के हाथ में होगी. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को ज्यों का त्यों रखा गया है. जेम्स एंडरसन तेज गेंदबाज के रूप में 600 विकेट नाम करने से मात्र 5 विकेट दूर हैं. इस मुकाबले में वह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन भी महत्वपूर्ण उपलब्धि से मात्र एक विकेट दूर हैं. वह भी एक विकेट लेते ही इस बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. फिलहाल दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज में एक-एक से बराबरी पर हैं. हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से मात दी थी. वहीं, भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट में 106 रनों से इंग्लैंड को हराया था.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेरस्टो, बेन स्टोक ( कप्तान), बेन फोक्स ( विकेटकीपर) , रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन