ETV Bharat / sports

ध्रुव-अश्विन के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी, दूसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर (388/7) - dhruv jurel

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 7 विकेट खोकर 388 रन बना लिए हैं. ध्रुव जुरेल 31 और रविचंद्रन अश्विन 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पढ़ें पूरी खबर

dhruv jurel and ravichandran ashwin
ध्रुव जुरेल औऱ रविचंद्रन अश्विन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2024, 11:55 AM IST

राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां निरंजन शाह स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 388 रन बना लिए हैं. आज का पहला सेशन मिला-जुला रहा. इंग्लैंड को जहां 2 अहम विकेट मिले. वहीं, भारत ने इस सेशन में ध्रुव-अश्विन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 62 रन स्कोर किए.

अपना डेब्यू मैच खेल रहे दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और 31 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 25 रन) उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों की नजर अब भारत के स्कोर को 450 रन के पार कर इंग्लैंड पर उसकी पकड़ को और अधिक करने पर होगी.

दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का विकेट जल्दी गंवाने के बाद रविचंद्रन अश्विन और अपना डेब्यू मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल ने भारत की पारी को संभाला. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लंच तक भारत का स्कोर 380 के पार कर दिया है. दोनों बल्लेबाजों ने अब तक सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की है और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाने में जरा भी संकोच नहीं किया है. दोनों के बीच अब तक 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है.

इससे पहले भारत ने आज (326/5) के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन, भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव (4) को विकेट के पीछे क्रिस फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दिन का पहला झटका दिया.

तीसरे टेस्च के पहले दिन के खेल तक 110 रन बनाकर नाबाद रहे भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा आज दूसरे दिन कुछ खास कमाल नहीं कर सके और मात्र 2 रन जोड़कर 112 के निजी स्कोर पर रूट का शिकार बने. रूट ने अपनी ही गेंद पर उनका आसान कैच पकड़कर भारत को 7वां झटका दिया और स्कोर (331/7) कर दिया.

ये भी पढ़ें :-

केन विलियमसन ने रचा इतिहास, 32वां टेस्ट शतक जड़कर कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां निरंजन शाह स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 388 रन बना लिए हैं. आज का पहला सेशन मिला-जुला रहा. इंग्लैंड को जहां 2 अहम विकेट मिले. वहीं, भारत ने इस सेशन में ध्रुव-अश्विन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 62 रन स्कोर किए.

अपना डेब्यू मैच खेल रहे दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और 31 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 25 रन) उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों की नजर अब भारत के स्कोर को 450 रन के पार कर इंग्लैंड पर उसकी पकड़ को और अधिक करने पर होगी.

दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का विकेट जल्दी गंवाने के बाद रविचंद्रन अश्विन और अपना डेब्यू मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल ने भारत की पारी को संभाला. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लंच तक भारत का स्कोर 380 के पार कर दिया है. दोनों बल्लेबाजों ने अब तक सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की है और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाने में जरा भी संकोच नहीं किया है. दोनों के बीच अब तक 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है.

इससे पहले भारत ने आज (326/5) के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन, भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव (4) को विकेट के पीछे क्रिस फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दिन का पहला झटका दिया.

तीसरे टेस्च के पहले दिन के खेल तक 110 रन बनाकर नाबाद रहे भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा आज दूसरे दिन कुछ खास कमाल नहीं कर सके और मात्र 2 रन जोड़कर 112 के निजी स्कोर पर रूट का शिकार बने. रूट ने अपनी ही गेंद पर उनका आसान कैच पकड़कर भारत को 7वां झटका दिया और स्कोर (331/7) कर दिया.

ये भी पढ़ें :-

केन विलियमसन ने रचा इतिहास, 32वां टेस्ट शतक जड़कर कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.