राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने भारत के पहली पारी में 445 रन के जवाब में 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की अपनी पहली पारी की शुरुआत से ही 'बैजबॉल' अंदाज में बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ते हुए चौके-छक्कों की बरसात झड़ी लगा दी. स्टंप्स तक इंग्लैंड के बेन डकेट (133) जो रूट (9) रन बनाकर मैदान से वापस लौटे.
दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर (207/2)
राजकोट में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत की पहली पारी के 445 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं और वह भारत से अब मात्र 238 रन पीछे है. इंग्लैंड के लिए दूसरे रन के हीरो बेन डकेट रहे, जो 118 गेंद में 133 रन बनाकर नाबाद लौटे. अपनी इस पारी में वो अब तक 21 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं. हालांकि भारत के पास अभी भी 238 रन की लीड है.
बेन डकेट ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
इंग्लैंड के बाएं हाथ के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने आज दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने पहले 11 चौकों की मदद से मात्र 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 88 गेंद में अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़कर डकेट भारत में भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक बनाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बने, साथ ही वो इंग्लैंड के सबसे तेज शतक जड़ने वाले ओपनर बल्लेबाज बने.
भारतीय गेंदबाज पूरे समय डकेट के सामने बेबस नजर आए और उन्होंने मैदान के चारों और चौके छक्कों की बरसात की. दूसरे दिन स्टंप्स तक डकेट 133 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता हाथ लगी.
अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट किए पूरे
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत को मैच की पहली सफलता दिलाई. अश्विन ने जैक क्रॉली को 15 रन के निजी स्कोर पर रजत पाचीदार के हाथों कैच आउट कराया. इस विकेट को हासिल करते ही अश्विन ने इतिहास रच दिया और वो दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने.